बिना इंटरनेट के कर सकते हैं UPI पेमेंट्स, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
क्या है खबर?
अगर आप डिजिटल पेमेंट्स करने वालों में से हैं और UPI का इस्तेमाल करते हैं तो एक जरूरी ट्रिक पता होनी ही चाहिए।
यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) को इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसकी मदद से बिना इंटरनेट के भी भुगतान किए जा सकें।
यानी कि आपके पास लेटेस्ट फोल्डिंग स्मार्टफोन हो या पुराने डिजाइन वाला कोई फीचर फोन, UPI पेमेंट्स दोनों से ही किए जा सकते हैं।
इसके लिए किसी खास ऐप की जरूरत भी नहीं पड़ती।
फीचर
कर सकते हैं USSD कोड का इस्तेमाल
डिवाइस में इंटरनेट कनेक्टिविटी ना होने की स्थिति में *99# USSD कोड की मदद लेते हुए भुगतान किया जा सकता है।
ध्यान रहे कि आप फोन के डायलर में जाकर जिन नंबर से यह कोड डायल कर रहे हों, आपका बैंक अकाउंट भी उसी से लिंक होना चाहिए।
इस तरह अगर आपके डिवाइस में मोबाइल डाटा खत्म हो गया है या फिर आप फीचर फोन इस्तेमाल करते हैं, तो फोन के डायलर में जाकर UPI पेमेंट्स किए जा सकेंगे।
तरीका
बिना इंटरनेट ऐसे करें UPI पेमेंट
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन या फीचर फोन में डायलर ऐप ओपेन करें।
इसमें *99# USSD कोड डायल करें और कॉल पर टैप करें।
अब आपके फोन में एक पॉप-अप मेन्यू दिखेगा, जिसमें कई विकल्प दिखाए जाएंगे।
यहां से आप अकाउंट बैलेंस चेक करने, प्रोफाइल से जुड़ी डीटेल्स देखने, ट्रांजैक्शन स्टेटमेंट रिक्वेस्ट करने और UPI पिन मैनेज करने जैसे काम कर सकेंगे।
पैसे भेजने के लिए आपको इनमें से 'सेंड मनी' विकल्प चुनना होगा।
स्टेप्स
देनी होगी अकाउंट से जुड़ी पूरी जानकारी
सेंड मनी विकल्प चुनने के बाद आपसे उस व्यक्ति की जानकारी मांगी जाएगी, जिसे पैसे भेजने हैं।
सबसे आसान तरीका उसका मोबाइल नंबर इस्तेमाल करना है, हालांकि यह नंबर उसके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए।
आप उपलब्धता के हिसाब से UPI ID या फिर बैंक अकाउंट डीटेल्स का विकल्प भी चुन सकते हैं और इनसे जुड़ी डीटेल्स एंटर कर अगले स्टेप पर मूव कर पाएंगे।
इतना करने के बाद नंबर से जुड़े व्यक्ति का नाम स्क्रीन पर दिखाया जाएगा।
पिन
UPI पिन एंटर करने के बाद होगा पेमेंट
स्क्रीन पर पेमेंट रिसीव करने वाले (जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं) का नाम दिखने के बाद आपको रकम लिखनी होगी।
रेडी पर क्लिक करने के बाद आपसे रिमार्क लिखने को कहा जाएगा, जिसे आप 1 प्रेस कर स्किप भी कर सकते हैं।
आखिरी स्टेप के तौर पर आपसे UPI पिन मांगा जाएगा।
पिन एंटर करने और सेंड विकल्प चुनने के बाद अगला मेन्यू ट्रांजैक्शन का कन्फर्मेशन दिखा देगा और पेमेंट अमाउंट के साथ रिफरेंस ID स्क्रीन पर आ जाएगी।
ऐप्स
UPI ऐप्स की मदद से ATM का इस्तेमाल
हाल ही में मिली नई सुविधा के साथ आप मोबाइल फोन में मौजूद UPI-इनेबल्ड ऐप्स (जैसे- BHIM, पेटीए, G-पे और फोनपे वगैरह) की मदद से ATM से पैसे निकाल सकते हैं।
ऐसा करने के दौरान आपका डेबिट या क्रेडिट कार्ड आपके पास होना भी जरूरी नहीं है।
दरअसल, कार्डलेस पेमेंट के लिए ATM मशीन QR कोड का इस्तेमाल करेगी, जिसे फोन में स्कैन करना होगा।
QR कोड अपने आप कुछ देर में बदलता रहेगा, जिससे सुरक्षित भुगतान किया जा सके।