हाल ही में बंद किए टैब्स आसानी से देख पाएंगे क्रोम यूजर्स, नया अपडेट
इंटरनेट ब्राउजर गूगल क्रोम में एकसाथ ढेर सारे टैब्स ओपेन करने और कई वेबसाइट्स सर्फ करने का विकल्प यूजर्स को मिलता है। सर्च इंजन कंपनी गूगल के इस प्रोडक्ट में नया बदलाव होने वाला है, जिससे यूजर्स हाल ही में बंद किए गए टैब्स को आसानी से एकसाथ देख सकेंगे। दरअसल, क्रोम ब्राउजर पर एकसाथ ढेर सारे टैब्स ओपेन होने के चलते अक्सर यूजर्स भूल जाते हैं कि उन्होंने कौन से टैब्स बंद किए थे।
क्रोम को मिले कई एडवांस्ड फीचर्स
गूगल क्रोम ब्राउजर में कई फीचर्स और फंक्शंस पिछले कुछ साल में शामिल किए गए हैं। इनमें ओपेन टैब्स सर्च करने से लेकर सिक्योरिटी के लिए ब्राउजर के प्रोसेस आइसोलेट करने जैसे सुधार शामिल हैं। अब मिले नए फीचर की मदद से यूजर्स बिना पूरी ब्राउजिंग हिस्ट्री ओपेन किए देख सकेंगे कि उन्होंने हाल ही में कौन से टैब्स बंद किए हैं। इस तरह टैब्स को मैनेज करना और बंद करने के बाद दोबारा ओपेन करना आसान हो जाएगा।
ऐसे काम करेगा गूगल क्रोम का नया फीचर
जेरिट कोड रिव्यू सिस्टम के मुताबिक, ओपेन सोर्स क्रोमियम ब्राउजर की ओर से लिस्ट किए गए नए कोड से पता चला है कि कंपनी पहले से मौजूद टैब सर्च फंक्शन में नया फीचर इंटीग्रेट करने वाली है। कंपनी पहले ही क्रोम कैनरी बिल्ड पर इस फंक्शन के साथ काम कर रही है और यूजर्स को इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए किसी सेटिंग में बदलाव करने या फिर हिडेन क्रोम फ्लैग्स ऑन करने की जरूरत नहीं है।
गलती से बंद हुए टैब्स ओपेन करना होगा आसान
नए फीचर का फायदा एकसाथ कई टैब्स पर काम करने वाले यूजर्स को मिलेगा और वे गलती से बंद हो गए टैब को आसानी से दोबारा ओपेन कर पाएंगे। कई बार यूजर्स को हाल ही में बंद किए वेबपेज या टैब की जरूरत दोबारा पड़ती है। किसी टैब को रीस्टोर करने के लिए अभी सेटिंग्स में जाकर ब्राउजिंग हिस्ट्री देखनी पड़ती है। नए फीचर के साथ यूजर्स को ब्राउजर में ऐसा करने के लिए लंबी प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा।
ऐसे आजमा सकते हैं नया क्रोम फीचर
अगर आप क्रोम ब्राउजर का नया फीचर इस्तेमाल करना चाहते हैं तो क्रोम कैनरी का लेटेस्ट वर्जन (अभी वर्जन 91) डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद आप ब्राउजर ओपेन कर गूगल, फेसबुक और दूसरी कई साइट्स अलग-अलग टैब्स में खोल सकते हैं। टैब्स बंद करने के बाद आपको टॉप लेफ्ट में दिखने वाले ऐरो जैसे सर्च आइकन पर क्लिक करना होगा और ये टैब दिख जाएंगे। इन टैब्स को एक क्लिक से रीस्टोर किया जा सकेगा।