यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने के लिए UPI से करें पेमेंट, जानें आईडी ऐड करने का तरीका
क्या है खबर?
यूट्यूब अपने भारतीय यूजर्स को पेमेंट करने के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) की सुविधा देता है।
यूट्यूब प्रीमियम और यूट्यूब म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन लेने वाले UPI के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं।
पहले प्रीमियम और म्यूजिक वाले यूजर्स को अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिये पेमेंट करना होता था।
अब वे पेमेंट मेथड में जाकर कार्ड्स के अलावा अपनी UPI आईडी भी ऐड कर सकते हैं। इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें।
UPI आईडी
यूट्यूब प्रीमियम मेंबरशिप के लिए UPI को ऐसे करें एड
यूट्यूब प्रीमियम मेंबरशिप खरीदने के लिए UPI आईडी का उपयोग कर पेमेंट करने के लिए आपको सबसे पहले यूजर प्रोफाइल पर जाना होगा।
इसके बाद गेट यूट्यूब प्रीमियम के लिए दिए गए ऑप्शन पर टैप करें। उसके बाद अपनी पसंद और जरूरत के अनुसार किसी भी प्लान को सिलेक्ट कर लें।
फिर यूट्यूब प्रीमियम प्लान के लिए ऑप्शन पर जाकर टैप करें। ऐसा करने से आप सीधा पेमेंट पेज पर पहुंच जाएंगे।
जानकारी
एंटर करें आईडी
अब आपको वहां पेमेंट करने के लिए कई ऑप्शन जैसे डेबिड कार्ड और क्रेडिट कार्ड आदि दिखाई देंगे।
इसके बाद आप ऐड बैंक अकाउंट विद BHIM UPI आईडी पर टैप करें। फिर UPI आईडी एंटर करें।
यूट्यूब आपसे कुछ जानकारियां जैसे लोकेशन आदि पूछेगी। इसके लिए अनुमति दें। अब खरीदने के लिए दिए गए ऑप्शन पर टैप कर दें।
एक बार पेमेंट करने के बाद अगले पेमेंट के लिए यूट्यूब आपकी UPI आईडी सेव कर लेगी।
प्लान्स
कितने का है मेंबरशिप प्लान?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रीमियम मेंबरशिप के लिए प्रीपेड प्लान एक महीने के लिए 139 रुपये का और तीन महीने के लिए 399 रुपये का है।
पहली बार सब्सक्रिप्शन लेने पर यह एक महीने के लिए फ्री है। एक महीने के बाद सब्सक्रिप्शन के लिए यूजर्स को 129 रुपये प्रति माह देने होंगे।
एक बार सब्सक्रिप्शन लेने के बाद हर महीने वह चालू रहेगा, जब तक आप अपनी मेंबरशिप को कैंसिल नहीं कर देते।
सब्सक्रिप्शन
फैमली और स्टूडेंट सब्सक्रिप्शन प्लान लेना फायदे का सौदा
ऊपर बताए गए सभी प्लान सिंगल यूजर के लिए है। इसके अलावा यूजर्स फैमली और स्टूडेंट सब्सक्रिप्शन के लिए भी अलग से प्लान्स ले सकते हैं।
फैमली सब्सक्रिप्शन लेने पर एक साथ पांच लोग इसका उपयोग कर पाएंगे।
फैमली प्लान में भी एक महीने के फ्री सब्सक्रिप्शन की सुविधा है। इसके बाद 189 रुपये प्रति माह देने होंगे।
वहीं स्टूडेंट सब्सक्रिप्शन भी एक महीने के लिए फ्री में मिलता है। इसके बाद 79 रुपये प्रति माह देने होते हैं।