मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते समय ध्यान रखें ये बातें, सुरक्षित होगी ट्रांजेक्शन
मोबाइल बैंकिंग यकीनन काफी सुविधानजक है क्योंकि इससे एक क्लिक पर पैसे ट्रांसफर होने से लेकर कई काम घर बैठे ही हो जाते हैं। इसलिए इस समय कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन में लोगों को अधिकाधिक मोबाइल बैंकिंग इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही है। लेकिन इंटरनेट के जरिए अपने अकाउंट संबंधी कोई भी ट्रांजेक्शन करते समय आपको अतिरिक्त सतर्क होने की जरूरत है। चलिए जानें कि मोबाइल बैंकिंग के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
केवल बैंक की आधिकारिक ऐप का करें इस्तेमाल
मोबाइल पर पैसों से संबंधित किसी भी तरह के लेन-देन के लिए ऐसे ही किसी भी ऐप पर भरोसा न करें। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कई लोग कैशबैक या रिवार्ड आदि के चक्कर में तरह-तरह की मोबाइल ऐप्स का इस्तेमाल करने लग जाते हैं लेकिन लालच काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है। इसलिए कोशिश करें कि आप हर ट्रांसजेक्शन के लिए अपने बैंक की आधिकारिक वेबसाइट और ऐप का ही इस्तेमाल करें।
मोबाइल पासवर्ड हमेशा रखें मजबूत
मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करने का सबसे सुरक्षित विकल्प यह होता है कि फोन में हमेशा ऑटो लॉक सिस्टम रखें। इसके अलावा मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते समय पासवर्ड को मजबूत रखें। बता दें कि ज्यादातर लोग सुविधा के लिए सिर्फ मोबाइल नंबर या जन्मदिन की तारीख जैसे पासवर्ड का चुनाव करते हैं जो कि नुकसानदायक साबित हो सकता है क्योंकि इससे हैक करना आसान हो जाता है।
पासवर्ड के ऑटामेटिक सेव ऑप्शन का न करें चुनाव
आधिकारिक वेबसाइट का इस्तेमाल करने का अर्थ यह नहीं है कि आप पूरी तरह सुरक्षित हैं इसलिए सुरक्षा के तौर पर आप कभी भी मोबाइल में पासवर्ड के ऑटामेटिक सेव ऑप्शन को न चुनें। भले ही यह प्रक्रिया सुविधाजनक हो लेकिन गलती से अगर आपका फोन गलत हाथों में चला गया तो वह आसानी से आपके फोन के जरिए मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते हुए आपका बड़ा नुकसान कर सकता है।
पब्लिक वाई-फाई या मोबाइल ब्लूटूथ का न करें इस्तेमाल
जिस समय आप मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर रहे हों तो उस समय पब्लिक वाई-फाई या मोबाइल ब्लूटूथ का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें क्योंकि इससे वायरस आने का और मोबाइल में मौजूद पर्सनल डाटा लीक होने की संभावना बढ़ जाती हैं। आप चाहें तो वायरस जैसे खतरों से बचने के लिए फोन में एंटी वायरस फायरबॉल और सेफ्टी सॉफ्टवेयर जैसी चीजों को समय-समय पर अपडेट करते रहे। इसके अलावा मोबाइल बैंकिंग इस्तेमाल करने के बाद तुरंत लॉगआउट कर दें।
किसी भी तरह के लिंक पर क्लिक करने से बचें
कई बार आपके फोन के मैसेज बॉक्स या ई-मेल पर कई तरह के मैसेज आते हैं जिनमें तरह-तरह के लिंक दिए हुए होते हैं। इस तरह के लिंक्स पर क्लिक करने से बचें और अपने बैंक की वेबसाइट तक पहुंचने के लिए हमेशा वेब एड्रेस और URL ही टाइप करें। साथ ही किसी भी मेल के जवाब में अपनी बैंकिंग यूजर आईडी, पासवर्ड, क्रेडिट और डेबिट कार्ड नंबर देने की भूल कतई न करें।