Page Loader
अब बिना कार्ड इस्तेमाल किए ATM से निकालें पैसे, आई नई टेक्नोलॉजी

अब बिना कार्ड इस्तेमाल किए ATM से निकालें पैसे, आई नई टेक्नोलॉजी

Apr 03, 2021
07:04 pm

क्या है खबर?

ऑटोमैटिक टेलर मशीन्स या ATM बनाने वाली कंपनी NCR कॉर्पोरेशन की ओर से नया सिस्टम भारत में लॉन्च किया गया है, जिसके साथ बिना कार्ड लगाए मशीन से पैसे निकाले जा सकेंगे। नए UPI-इनेबल्ड इंटेरोपेरेबल कार्डलेस कैश विदड्राइंग सिस्टम के साथ QR कोड स्कैन कर यूजर्स अपने अकाउंट से ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। NCR कॉर्पोरेशन ने नया सिस्टम नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) और सिटी यूनियन बैंक के साथ मिलकर लॉन्च किया है।

फायदा

नहीं होगी फिजिकल डेबिट या क्रेडिट कार्ड की जरूरत

NCR कॉर्पोरेशन की ओर से लॉन्च की गई नई टेक्नोलॉजी की मदद से ATM से पैसे निकालने के लिए किसी फिजिकल डेबिट या क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं होगी। यानी कि अकाउंट होल्डर्स बिना मशीन में कार्ड्स लगाए ATM इस्तेमाल कर सकेंगे। सिटी यूनियन बैंक ने बताया है कि देशभर के करीब 1,500 ATMs में नई टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है। आने वाले वक्त में नए टेक को और भी ATMs का हिस्सा बनाया जाएगा।

UPI ऐप्स

UPI ऐप्लिकेशन करनी होगी इस्तेमाल

नई सुविधा के साथ यूजर्स अपने मोबाइल फोन में मौजूद UPI-इनेबल्ड ऐप्स (जैसे- BHIM, पेटीए, G-पे और फोनपे वगैरह) की मदद से ATM से पैसे निकाल पाएंगे। ऐसा करने के दौरान आपका डेबिट या क्रेडिट कार्ड आपके पास होना भी जरूरी नहीं है। दरअसल, कार्डलेस पेमेंट के लिए ATM मशीन QR कोड का इस्तेमाल करेगी, जिसे फोन में स्कैन करना होगा। QR कोड अपने आप कुछ देर में बदलता रहेगा, जिससे सुरक्षित भुगतान किया जा सके।

तरीका

बिना कार्ड लगाए ऐसे निकाल पाएंगे पैसे

नई टेक्नोलॉजी सपोर्ट करने वाले किसी ATM पर जाने के बाद आपको मशीन की स्क्रीन पर दिख रहा QR कोड स्कैन करने का विकल्प मिलेगा। इसके बाद वह रकम एंटर करनी होगी, जो आप निकालना चाहते हैं। यह ट्रांजेक्शन UPI-इनेबल्ड मोबाइल ऐप की मदद से ऑथराइज करना होगा। ऐप में ट्रांजेक्शन अप्रूव होने के बाद मशीन से कैश बाहर निकल आएगा। शुरू में इस तरह एक बार में ज्यादा से ज्यादा 5,000 रुपये निकाले जा सकेंगे।

इंतजार

सभी ATMs में कब मिलेगा यह सुविधा?

देशभर के सभी ATMs में यह सुविधा कब उपलब्ध होगी, इसपर NCR कॉर्पोरेशन और NPCI आपस में चर्चा कर रहे हैं। ये दोनों बॉडीज पब्लिक और प्राइवेट बैंक्स के साथ चर्चा कर रही हैं और अगले कुछ महीने में ज्यादा ATMs तक यह सेवा पहुंचाई जाएगी। NCR कॉर्पोरेशन के एक स्पोक्सपर्सन ने कहा है कि सिटी यूनियन ATMs में नई टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करने के लिए मौजूदा सॉफ्टवेयर को अपग्रेड किया जाएगा।