प्रधानमंत्री मोदी ने लॉन्च किया e-RUPI पेमेंट सॉल्यूशन, जानिए इसके बारे में सबकुछ
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक नया डिजिटल पेमेंट मोड e-RUPI लॉन्च कर दिया है।
इसकी मदद से सरकार से वित्तीय सहायता पाने वाले नागरिकों को सीधे डिजिटल वाउचर्स की मदद से पैसे भेजे जा सकेंगे।
नए पेमेंट सिस्टम के साथ खाताधारकों को मिलने वाले इलेक्ट्रॉनिक वाउचर या कूपन को बिना ऑनलाइन बैकिंग, पेमेंट ऐप्लिकेशन या दूसरे पुराने पेमेंट्स मोड्स के इस्तेमाल किया जा सकेगा।
सरकारी योजनाओं का फायदा आम लोगों तक पहुंचाना इसके साथ आसान होगा।
सिस्टम
खास तौर से बनाए गए पेमेंट वाउचर्स
नए डिजिटल पेमेंट मोड e-RUPI दरअसल QR कोड और SMS-स्ट्रिंग आधारित ई-वाउचर पर आधारित है।
सोडेक्सो वाउचर्स जैसे इन डिजिटल कूपन्स को नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की ओर से डिवेलप किया गया है।
NPCI ने ये वाउचर्स डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज, मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर और नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के साथ मिलकर तैयार किए हैं।
ये कूपन्स सीधे मोबाइल नंबर पर SMS की तरह भेजे जा सकेंगे।
तरीका
कैसे काम करेगा e-RUPI सिस्टम?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "e-RUPI, एक तरह से व्यक्ति और आवश्यकता विशेष के लिए काम करेगा। अगर किसी की सहायता करना या उसे योजना का लाभ देना इसका मकसद है, तो e-RUPI की मदद से तय किया जाएगा कि मदद नागरिक तक पहुंची या नहीं।"
लाभ पाने वालों के अकाउंट में पैसे भेजने के बजाय e-RUPI के साथ सरकार उनके नंबर पर वाउचर भेजेगी।
e-RUPI कूपन्स भेजने से पहले यूजर की पहचान और नंबर वेरिफाइ किया जाएगा।
फायदा
क्या होगा e-RUPI का फायदा?
नया e-RUPI पेमेंट सिस्टम किसी ऐप या मोबाइल बैकिंग से नहीं जुड़ा है।
यानी कि किसी भी फोन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स इन इलेक्ट्रॉनिक कूपन्स को ऐक्सेस कर सकते हैं और रिडीम करवा सकते हैं।
इन कूपन्स को सर्विस प्रोवाइडर के साथ रिडीम किया जा सकेगा और आसानी से पेमेंट हो जाएगा।
इस तरह सर्विस प्रोवाइडर को बीच में किसी गेटवे की जरूरत नहीं होगी और आसानी से पेमेंट हो जाएगा।
इस्तेमाल
कहां किया जाएगा e-RUPI का इस्तेमाल?
सरकार e-RUPI पेमेंट मोड का इस्तेमाल आम नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए करना चाहती है।
डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) से जुड़ीं पोषण या मां-बच्चा कल्याण योजनाओं के अलावा टीबी उन्मूलन कार्यक्रमों और ऐसी ढेरों योजनाओं में लाभ पाने वालों को सीधे e-RUPI वाउचर्स उनके फोन पर भेजे जाएंगे।
इसके अलावा प्राइवेट सेक्टर इन e-RUPI वाउचर्स का इस्तेमा कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) प्रोग्राम्स के लिए कर सकते हैं।
बैंक
e-RUPI सिस्टम को मिला 11 बैंक्स का सपोर्ट
नए e-RUPI सिस्टम को अभी 11 पब्लिक और प्राइवेट सेक्ट बैंक्स का सपोर्ट मिला है।
इन बैंकों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, ICICI बैंक, HDFC बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, एक्सिस बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा ऐसे हैं, जो पूरी तरह e-RUPI वाउचर्स को सपोर्ट कर रहे हैं।
इसके अलावा केनरा बैंक, इंडसइंड बैंक, इंडियन बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया केवल ये कूपन इश्यू कर रहे हैं।