
टिक-टॉक जैसा एक्सप्लोर टैब टेस्ट कर रही है ट्विटर, ट्वीट्स पर दिखेंगे नए वॉर्निंग लेबल्स
क्या है खबर?
माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर कई नए फीचर्स की टेस्टिंग यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए कर रही है।
अब इसमें टिक-टॉक शॉर्ट वीडियो फीड जैसे एक्सप्लोर टैब के अलावा फोटोज और वीडियोज पर वॉर्निंग लेबल्स दिखाने के नए तरीके भी टेस्ट किए जा रहे हैं।
ट्विटर यूजर्स अपने फॉलोअर्स को किसी ट्वीट या पोस्ट पर वन-टाइम वॉर्निंग दिखा सकेंगे, जिसके बाद उन्हें कंटेंट दिखाया जाएगा। हालांकि, नया फीचर चुनिंदा यूजर्स को ही दिया जाएगा।
फीचर
यूजर्स ट्वीट पर खुद दिखा पाएंगे वॉर्निंग
कंपनी ने ट्वीट में लिखा, "लोग ट्विटर का इस्तेमाल दुनिया में हो रही चीजों के बारे में चर्चा करने के लिए करते हैं, जिनमें कई बार संवेदनशील कंटेंट भी शामिल हो सकता है।"
ट्विटर ने बताया, "हम एक विकल्प टेस्ट कर रहे हैं, जिसके साथ यूजर्स अपनी फोटोज और वीडियोज ट्वीट करने से पहले उनपर वन-टाइम वॉर्निंग ऐड कर सकेंगे, जो बाद में दूसरों को ट्वीट पर दिखेगी।"
इससे पहले तक यूजर्स को वॉर्निंग के लिए क्लेम करना पड़ता था।
तरीका
ट्वीट पर ऐसे दिखा पाएंगे वॉर्निंग लेबल
कोई फोटो प्लेटफॉर्म पर अपडेट करते वक्त तीन डॉट्स पर टैप करना होगा।
इसके बाद लोअर राइट कॉर्नर में बने फ्लैग आइकन पर क्लिक करने के बाद बताना होगा कि कंटेंट 'नग्नता', 'हिंसा' या 'संवेदनशीलता' किस कैटेगरी में आता है।
इन्हें चुनने के बाद यूजर्स खुद लेबल ऐड कर सकेंगे, जो बाकियों को फोटो या वीडियो देखने से पहले स्क्रीन पर नजर आएगा।
यह चेतावनी किसी यूजर को पहली बार कंटेंट दिखाने से पहले दी जाएगी।
फायदा
नए वॉर्निंग फीचर का यह होगा फायदा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौत, आत्महत्या, हत्या या अपराध से जुड़ीं पोस्ट, फोटोज और वीडियोज को संवेदनशील माना जाता है।
कई बार इनसे जुड़ी तस्वीरें देखने वाले को प्रभावित कर सकती हैं इसलिए उन्हें चेतावनी देना जरूरी होता है।
नए फीचर के साथ ट्विटर के बजाय कंटेंट पोस्ट करने वाले यूजर्स खुद तय कर पाएंगे कि कौन से ट्वीट पर चेतावनी दी जानी चाहिए।
इस तरह कम लोगों को संवेदनशील लगने वाला कंटेंट भी वॉर्निंग लेबल के बाद दिखेगा।
एक्सप्लोर
टिक-टॉक जैसा नया एक्सप्लोर सेक्शन
वॉर्निंग लेबल्स के लावा ट्विटर एक नया एक्सप्लोर टैब टेस्ट कर रही है, जो टिक-टॉक जैसी फीड ऐप में दिखाएगा।
ट्विटर ने कहा, "एक्सप्लोर अनुभव के साथ ट्विटर यूजर्स ट्रेडिंग और अच्छा कंटेंट देख पाएंगे। इसका फायदा चुनिंदा देशों में उन यूजर्स को मिलेगा, जो एंड्रॉयड या iOS डिवाइस पर ट्विटर इस्तेमाल करते हैं।"
शुरू में यह सेक्शन अंग्रेजी में ट्विटर इस्तेमाल करने वालों को ही दिखेगा और इसमें कई बदलाव हो सकते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
कमाई के मौके दे रही है ट्विटर
ट्विटर अपने क्रिएटर्स को कमाई करने से जुड़े कई फीचर्स दे रही है।
बीते दिनों यूजर्स के लिए 'सुपर फॉलोज' फीचर भी रोलआउट कर दिया है।
इस फीचर के साथ ट्विटर यूजर्स को एक्सक्लूसिव कंटेंट के बदले सब्सक्रिप्शन फीस देनी होगी और क्रिएटर्स को कमाई का मौका मिलेगा।
टिप जार फीचर भी बीते दिनों सभी प्लेटफॉर्म्स पर क्रिएटर्स के लिए रोलआउट किया गया है, जिसके जरिए वे अपने फॉलोअर्स से टिप ले सकते हैं।