
ट्विटर डायरेक्ट मेसेज सेक्शन में नए फीचर्स, ग्रुप मेसेजिंग करना भी होगा आसान
क्या है खबर?
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर अपने डायरेक्ट मेसेजेस (DMs) सेक्शन में कई बदलाव करने जा रही है, जो अगले कुछ सप्ताह में यूजर्स को दिखेंगे।
कंपनी ने आधिकारिक अकाउंट से नए बदलावों की जानकारी दी है और बताया है कि अब एक मेसेज 20 अलग-अलग कन्वर्सेशंस में शेयर किया जा सकेगा।
दूसरे बदलावों में क्विक-स्क्रॉल बटन, ऐड रिऐक्शन मेन्यू और मेसेज ग्रुपिंग शामिल हैं।
कंपनी ने हाल ही में अपने इंटरफेस में सुधार किए हैं और नए फॉन्ट्स लाई है।
मेसेजिंग
कई यूजर्स को एकसाथ मेसेज भेजने का विकल्प
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अब तक अगर कोई एक डायरेक्ट मेसेज कई यूजर्स के साथ शेयर करना हो तो ग्रुप बनाकर मेसेज भेजना इकलौता तरीका है।
इस तरह आपकी ओर से भेजे गए मेसेज पर दूसरे क्या रिप्लाई दे रहे हैं, वह बाकी ग्रुप मेंबर्स को भी दिखता था।
अब ट्विटर यूजर्स 20 कॉन्टैक्ट्स तक चुन सकते हैं और सभी को एकसाथ मेसेज भेज सकते हैं।
सभी कॉन्टैक्ट्स को उनके इनबॉक्स में अलग कन्वर्सेशन में मेसेज मिलता है।
ट्विटर पोस्ट
ट्वीट्स में दी बदलाव की जानकारी
Some DM improvements are coming your way over the next few weeks.
— Twitter Support (@TwitterSupport) August 19, 2021
We’ve got easier Tweet sharing, better navigation when in a convo, and more… (1/5)
ट्वीट्स
कई ट्वीट्स में दी जानकारी
ट्विटर ने आधिकारिक अकाउंट से कई ट्वीट्स कर नए बदलावों के बारे में बताया है।
डायरेक्ट मेसेजेस सेक्शन में अब एक क्विक-स्क्रॉल बटन भी दिखाया जाएगा, जिसपर टैप करते ही यूजर्स को सीधे लेटेस्ट मेसेजेस दिखेंगे।
इस तरह मेसेजेस स्क्रॉल करना पहले के मुकाबले आसान होने वाला है।
यह फीचर उस स्थिति में काम का होगा, जब यूजर्स काफी पुराने मेसेजेस स्क्रॉल कर रहे हों और लेटेस्ट मेसेजेस पर वापस आना चाहते हों।
रिएक्शन
लॉन्ग-प्रेस करने पर 'ऐड रिऐक्शन' विकल्प
मेसेजेस पर रिऐक्ट करने के लिए यूजर्स डबल टैप तो कर ही सकते हैं, साथ ही नया लॉन्ग प्रेस ऐक्शन भी शामिल किया गया है।
किसी मेसेज पर लॉन्ग प्रेस करने के बाद मेन्यू ओपेन होगा, जिसमें 'ऐड रिऐक्शन' भी एक विकल्प मिलेगा।
इसपर टैप करने के बाद रिऐक्शन पिकर खुल जाएगा और यूजर्स मेसेज के लिए सही रिऐक्शन चुन पाएंगे।
प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को मेसेजेस के लिए रिऐक्शन चुनने का विकल्प पहले से मिल रहा है।
इंटरफेस
सभी मेसेजेस के साथ नहीं दिखेंगे टाइमस्टैंप
प्लेटफॉर्म ने बताया है कि मेसेजेस को डेट के हिसाब से ग्रुप करते हुए टाइमस्टैंप क्लटर भी हटाया जाएगा।
इस तरह मेसेजिंग करने वाले यूजर्स को क्लीन अनुभव मिलेगा और कन्वर्सेशंस के बीच नेविगेट करना भी मौजूदा इंटरफेस के मुकाबले आसान होगा।
नए फीचर्स रोलआउट होना शुरू हो चुके हैं और ट्विटर ऐप के अलावा वेबसाइट पर भी अगले कुछ सप्ताह में इनसे जुड़े बदलाव सभी यूजर्स को दिख सकते हैं।
टेस्टिंग
ट्वीट्स रिपोर्ट करने वाले टूल की टेस्टिंग
इसी सप्ताह ट्विटर ने एक नए फीचर से जुड़ी जानकारी दी है, जिसकी मदद से यूजर्स ट्विटर पर शेयर किया गया कंटेंट फ्लैग कर सकेंगे।
यानी कि नए फीचर के साथ यूजर्स को वह कंटेंट रिपोर्ट करने का विकल्प मिलेगा, जो उनके हिसाब से 'भ्रमित करने वाली' जानकारी फैला रहा है।
नए फीचर की टेस्टिंग अभी केवल अमेरिका, साउथ कोरिया और ऑस्ट्रेलिया में हो रही है और बाद में इसे दूसरे मार्केट्स में रोलआउट किया जा सकता है।