सोशल मीडिया पर बिताते हैं ढेर सारा वक्त? आपके लिए इंस्टाग्राम का 'टेक अ ब्रेक' फीचर
क्या है खबर?
लोकप्रिय फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम इन दिनों एक नया फीचर टेस्ट कर रही है, जो यूजर्स को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से ब्रेक लेने को कहेगा।
कंपनी ने इस फीचर को 'टेक अ ब्रेक' नाम दिया है और ऐप पर ज्यादा वक्त बिताने की स्थिति में यूजर्स को नोटिफिकेशन दिखाकर ब्रेक लेने के लिए कहा जाएगा।
इस फीचर की जानकारी कंपनी हेड एडम मॉसेरी ने दी है और कहा है कि इसकी मदद से इंस्टाग्राम एडिक्शन को रोका जा सकेगा।
जरूरत
सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल बना चुनौती
इंस्टाग्राम से जुड़ा नया फीचर फेसबुक टीम की ओर से शेयर की गई एक रिसर्च रिपोर्ट के बाद टेस्ट किया जा रहा है, जिसमें कहा गया था कि सोशल मीडिया ऐप्स यूजर्स के लिए एडिक्टिव हैं और कंपनी को इस बात की जानकारी लंबे वक्त से थी।
खासकर इंस्टाग्राम ढेरों अकाउंट्स, फोटोज, वीडियोज और स्टोरीज के चलते एडिक्टिव हो सकता है और इसका ज्यादा इस्तेमाल यूजर्स को नुकसान पहुंचा सकता है।
फीचर
यूजर्स खुद टर्न-ऑन कर सकेंगे फीचर
ऐप में मिलने वाला 'टेक अ ब्रेक' फीचर बाय-डिफॉल्ट इनेबल नहीं होगा और यूजर्स को इसे खुद ऑन करना होगा।
इस फीचर के साथ इंस्टाग्राम ऐप 10, 20 और 30 मिनट बीतने के बाद इन-ऐप नोटिफिकेशंस दिखाएगी।
मॉसेरी ने ट्विटर पर एक शॉर्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें बताया गया है कि यूजर्स को इंस्टाग्राम पर ज्यादा कंट्रोल देने के लिए कंपनी लगातार कोशिश कर रही है और ऐसे कई फीचर्स ऐप का हिस्सा बन सकते हैं।
टेस्टिंग
चुनिंदा यूजर्स के साथ फीचर की टेस्टिंग
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि नया फीचर तैयार करने के लिए इंस्टाग्राम थर्ड-पार्टी एक्सपर्ट्स के साथ मिलकर काम कर रही है और यह डिवेलपमेंट स्टेज में है।
'टेक अ ब्रेक' फीचर की टेस्टिंग जल्द शुरू की जाएगी और इसे चुनिंदा यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।
टेस्टिंग के दौरान मिलने वाले फीडबैक के बाद इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए अगले कुछ महीनों में रोलआउट किया जा सकता है।
बदलाव
कम उम्र वाले यूजर्स के लिए सेफ्टी फीचर्स
इंस्टाग्राम पर कम उम्र वाले यूजर्स के लिए नए सेफ्टी फीचर्स भी जल्द शामिल किए जाएंगे।
ऐप किशोर यूजर्स को खतरनाक कंटेंट से बचाने के लिए नए बदलाव करने वाली है, साथ ही उन्हें प्लेटफॉर्म से ब्रेक लेने के लिए कहा जाएगा।
फीचर्स की जानकारी फेसबुक के वाइस प्रेसीडेंट ऑफ ग्लोबल अफेयर्स निक क्लेग ने बीते दिनों दी थी।
इंस्टाग्राम पर मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर डालने के आरोप लगते रहे हैं, जिन्हें लेकर कंपनी ये फीचर्स ला सकती है।
लिमिट्स
भद्दे कॉमेंट्स से बचाने वाला फीचर मिला
यूजर्स को नफरत भरे कॉमेंट्स और गालियों से बचाने के लिए पावरफुल टूल हाल ही में इंस्टाग्राम में शामिल किया गया है।
लिमिट्स नाम के इस फीचर की मदद से कंटेंट क्रिएटर्स और बाकी यूजर्स अनजान अकाउंट्स से आने वाले गालियों वाले कॉमेंट्स को रोक सकेंगे।
कंपनी ने बताया है कि एकसाथ आने वाले गालियों वाले और नफरत से जुड़े कॉमेंट्स को लिमिट्स फीचर के साथ फिल्टर किया जा सकेगा।