
'भ्रमित' करने वाला कंटेंट रिपोर्ट कर पाएंगे ट्विटर यूजर्स, आया नया फीचर
क्या है खबर?
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने एक नए फीचर से जुड़ी जानकारी दी है, जिसकी मदद से यूजर्स ट्विटर पर शेयर किया गया कंटेंट फ्लैग कर सकेंगे।
यानी कि नए फीचर के साथ यूजर्स को वह कंटेंट रिपोर्ट करने का विकल्प मिलेगा, जो उनके हिसाब से 'भ्रमित करने वाली' जानकारी फैला रहा है।
पिछले साल आई कोविड-19 महामारी के बाद से ही ऐसा कंटेंट सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर खूब शेयर हो रहा है।
ट्वीट
चल रही है नए फीचर की टेस्टिंग
सोशल नेटवर्किंग साइट ने अपने आधिकारिक सेफ्टी और सिक्योरिटी अकाउंट से नए फीचर के बारे में बताया है।
ट्विटर ने लिखा है, "हम एक नया फीचर टेस्ट कर रहे हैं, जिसके साथ आप प्लेटफॉर्म पह भ्रमित करने वाले ट्वीट्स दिखते ही उन्हें रिपोर्ट कर सकेंगे।"
इसी सप्ताह से अमेरिका, साउथ कोरिया और ऑस्ट्रेलिया में रिपोर्ट ट्वीट विकल्प के साथ ही यूजर्स को नया 'इट्स मिसलीडिंग' बटन दिखना शुरू हो गया है।
ट्विटर पोस्ट
ट्वीट में दी जानकारी
We’re testing a feature for you to report Tweets that seem misleading - as you see them. Starting today, some people in the US, South Korea, and Australia will find the option to flag a Tweet as “It’s misleading” after clicking on Report Tweet.
— Twitter Safety (@TwitterSafety) August 17, 2021
कैटेगरी
बेहतर ढंग से रिपोर्ट कर पाएंगे ट्वीट
यूजर्स किसी ट्वीट को रिपोर्ट करने के बाद चुन पाएंगे कि उसमें लिखा गया कंटेंट किस तरह का भ्रम या झूठ फैला रहा है।
किसी कंटेंट को रिपोर्ट करने के बाद यूजर्स 'हेल्थ', 'पॉलिटिक्स' और 'अदर' कैटेगरीज में से चुन पाएंगे।
कंपनी ने बताया कि इस फीचर के प्रभाव को समझने के लिए चुनिंदा मार्केट्स और सीमित यूजरबेस के साथ इसकी शुरुआत की जा रही है।
इस फीचर के साथ रिपोर्ट किए गए ट्वीट्स को रिव्यू किया जाएगा।
बयान
सभी ट्वीट्स पर कार्रवाई होना तय नहीं
यूजर्स की ओर से रिपोर्ट किए गए ट्वीट पर प्लेटफॉर्म कोई कार्रवाई करे, ऐसा जरूरी नहीं है।
कंपनी ने कहा है, "हम इस एक्सपेरिमेंटल फीचर के साथ सभी रिपोर्ट्स का जवाब नहीं दे पाएंगे और शायद सभी पर कार्रवाई ना करें लेकिन यूजर्स से मिलने वाला इनपुट हमारी मदद करेगा और हम भ्रामक जानकारी से जुड़े ट्रेंड को समझकर अपने सिस्टम को सुधार पाएंगे।"
फीडबैक के आधार पर यह फीचर बाकी मार्केट्स में भी रोलआउट हो सकता है।
इंटरफेस
प्लेटफॉर्म पर नया फॉन्ट लाई ट्विटर
ट्विटर स्मार्टफोन्स और वेब जैसे सभी प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स को एक जैसा अनुभव देना चाहती है और बीते दिनों एक नया फॉन्ट लेकर आई है।
ट्विटर ने नए फॉन्ट को 'चिर्प' (Chirp) नाम दिया है और कहा है कि इसके पीछे मकसद ट्वीट्स को गंभीर के साथ-साथ मजेदार भी दिखाना है।
कंपनी नया फॉन्ट सबसे पहले जनवरी, 2021 में लाई थी, जिसे अब कुछ डिजाइन चेंजेस के साथ सभी के लिए रोलआउट किया जा रहा है।
लॉगिन
लॉगिन और साइन-अप के नए विकल्प मिले
ट्विटर यूजर्स अब माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर साइन-अप या लॉगिन के लिए ऐप या गूगल अकाउंट की मदद ले पाएंगे।
गूगल अकाउंट से जुड़ा विकल्प वेब और स्मार्टफोन ऐप दोनों में मिलेगा, वहीं ऐपल ID के साथ केवल iOS डिवाइसेज में साइन-अप और लॉगिन किया जा सकेगा।
जल्द ऐपल ID से लॉगिन या साइन-अप का विकल्प वेबसाइट पर भी मिलेगा।
नए फंक्शन से जुड़ी घोषणा बीते दिनों ट्विटर सपोर्ट की ओर से किए गए ट्वीट में की गई।