रिकॉर्ड करना चाहते हैं व्हाट्सऐप कॉल्स? ऐसे इनेबल कर सकते हैं कॉल रिकॉर्डिंग
क्या है खबर?
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप पर यूजर्स को ढेरों चैटिंग विकल्प मिलते हैं और वे वॉइस और वीडियो कॉलिंग भी कर सकते हैं।
सामान्य कॉल्स रिकॉर्ड करने का विकल्प कई स्मार्टफोन मेकर्स देते हैं लेकिन व्हाट्सऐप कॉल्स रिकॉर्ड करने का कोई आधिकारिक तरीका नहीं मिलता।
हालांकि, व्हाट्सऐप कॉल्स रिकॉर्ड करने के लिए थर्ड पार्टी ऐप्स की मदद ली जा सकती है।
एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर इस तरह के विकल्प मौजूद हैं।
एंड्रॉयड
ऐसी ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं यूजर्स
अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो फेसबुक फैमिली की मेसेजिंग ऐप पर कॉल रिकॉर्ड करने के लिए थर्ड-पार्टी ऐप्स की मदद ले सकते हैं।
उदाहरण के लिए, आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर क्यूब कॉल रिकॉर्डर ऐप या ऐसी दूसरी ऐप डाउनलोड करनी होगी और उनकी सेटिंग्स में बदलाव करना होगा।
इसके बाद आप सामान्य रूप से व्हाट्सऐप यूजर्स को वॉइस कॉल कर सकेंगे और ऐप बैकग्राउंड में इस कॉल का ऑडियो रिकॉर्ड कर लेगी।
तरीका
ऐसे रिकॉर्ड कर पाएंगे व्हाट्सऐप कॉल्स
फोन में थर्ड-पार्टी रिकॉर्डर ऐप इंस्टॉल करने के बाद आपको व्हाट्सऐप ओपेन करना होगा।
इसके बाद आपको उस यूजर को कॉल करना होगा, जिसके साथ आप कॉल रिकॉर्ड करना चाहते हैं।
अगर आपको कॉल के दौरान क्यूब कॉल ऐप का विजेट दिख रहा है तो आपकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है।
वहीं, अगर आपको फोन में एरर मेसेज दिखे तो रिकॉर्डर ऐप को दोबारा ओपेन करनी होगी और सेटिंग्स में 'फोर्स वॉइस' विकल्प चुनना होगा।
ऐपल
आईफोन में ऐसे रिकॉर्ड कर पाएंगे कॉल
ऐपल आईफोन में व्हाट्सऐप कॉल्स रिकॉर्ड करना आसान नहीं है और ऐसा करने के लिए आपके पास मैक होना जरूरी है।
इसके बाद आपको ऐपल आईफोन लाइटनिंग केबल की मदद से मैक से कनेक्ट करना होगा।
स्क्रीन पर पॉप-अप दिखाकर पूछा जाएगा कि क्या वे कंप्यूटर को ट्रस्ट करते हैं, यहां आपको 'यस' पर टैप करना होगा।
इसके बाद यूजर्स क्विक टाइम विकल्प की मदद ले सकेंगे और कॉल रिकॉर्ड कर पाएंगे।
प्रक्रिया
मैक पर रिकॉर्ड होगी व्हाट्सऐप कॉल
पहली बार आईफोन को मैक से कनेक्ट कर रहे हों तो आपको क्विक टाइम ऑप्शन में जाना होगा।
यहां फाइल सेक्शन में आपको नया ऑडियो रिकॉर्डिंग विकल्प मिल जाएगा।
रिकॉर्ड बटन पर टैप करने के बाद आपको क्विकटाइम रिकॉर्डिंग के साथ व्हाट्सऐप कॉल करनी होगी।
कॉल कनेक्ट करने के बाद ऐड यूजर आइकन पर टैप करना होगा और कॉल का ऑडियो रिकॉर्ड हो जाएगा।
इस ऑडियो फाइल को आप मैक और आईफोन में ऐक्सेस कर पाएंगे।
प्राइवेसी
एंड-टूए-एंड एनक्रिप्टेड होंगे व्हाट्सऐप बैकअप
व्हाट्सऐप पर यूजर्स के मेसेजेस और कॉल्स एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड होते हैं और बीते दिनों सामने आया है कि लोकल बैकअप पर भी यह इनक्रिप्शन मिल सकता है।
नई रिपोर्ट में कहा गया है कि नया फीचर पहले व्हाट्सऐप फॉर एंड्रॉयड बीटा बिल्ड में दिया जाएगा।
लोकल चैट बैकअप्स पर सुरक्षा बढ़ाने के अलावा व्हाट्सऐप गूगल ड्राइव और i-क्लाउड पर सेव होने वाले क्लाउड बैकअप को भी एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड करने पर काम कर रही है।