ट्विटर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लाई टिपिंग फीचर, पसंदीदा क्रिएटर को भेज सकेंगे पैसे
क्या है खबर?
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर की ओर से नया टिपिंग फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है।
इस फीचर की मदद से ट्विटर यूजर्स अपने पसंदीदा कंटेंट क्रिएटर को पैसे भेज सकते हैं और सपोर्ट कर सकते हैं।
प्लेटफॉर्म पर इस साल iOS यूजर्स को नया टिप जार फीचर दिया गया था, जिसके साथ क्रिएटर्स, पत्रकार और नॉन-प्रॉफिट ग्रुप्स अपने ट्वीट्स के बदले फॉलोअर्स से टिप ले रहे थे और कंटेंट मॉनिटाइज कर सकते थे।
टिप
अपनी मर्जी से टिप दे सकते हैं फॉलोअर्स
नए टिपिंग फीचर के साथ कंटेंट क्रिएटर्स को उनके फॉलोअर्स से टिप लेने का विकल्प दिया गया है लेकिन फॉलोअर्स के लिए यह टिप देना अनिवार्य नहीं होता।
क्रिएटर्स टिप लेने के लिए प्रोफाइल पर बैंडकैंप, कैश ऐप, पेट्रिऑन, पेपाल और वेन्मो अकाउंट्स के लिंक्स शेयर कर सकते हैं।
कंपनी ने शुक्रवार को किए गए आधिकारिक ट्वीट में नया फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोलआउट होने की जानकारी दी है।
तरीका
एडिट प्रोफाइल सेक्शन में मिलेगा टिप बटन
यूजर्स अपने प्रोफाइल पर दिखने वाले एडिट प्रोफाइल बटन पर टैप कर नया टिप्स आइकन डिस्प्ले कर सकेंगे।
हालांकि, अभी चुनिंदा क्रिएटर्स, पत्रकारों और नॉन-प्रॉफिट्स को ही नया विकल्प दिया जा रहा है।
ट्विटर टिप जार फीचर इस साल मई में लेकर आई थी और सितंबर में इसे 18 साल से ज्यादा उम्र वाले सभी iOS यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया गया।
जल्द इस फीचर के साथ बिटकॉइन में टिप लेने का विकल्प भी यूजर्स को मिल सकता है।
सपोर्ट
AMP पेजेस के लिए खत्म किया सपोर्ट
साथ ही ट्विटर ने अपनी डिवेलपर वेबसाइट पर AMP गाइडलाइन्स पेज अपडेट किया है।
SEO कंसल्टेंट क्रिस्टियन ओलिवेइरा ने बताया है कि ट्विटर AMP पेजेस के लिए सपोर्ट खत्म करने जा रही है और 2021 की आखिरी तिमाही तक इसे खत्म कर दिया जाएगा।
इससे पहले तक मोबाइल यूजर्स को किसी वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करने पर उसका AMP वर्जन (उपलब्ध होने पर) दिखाया जाता था।
वहीं, अब वेबसाइट का मोबाइल या नेटिव वर्जन डिवाइस पर लोड होगा।
क्या आप जानते हैं?
क्या होता है AMP पेजेस का फायदा?
AMP या फिर एक्सेलरेटेड मोबाइल पेजेस से जुड़ी सेवा गूगल साल 2016 में लेकर आई थी। इसकी मदद से मोबाइल पर यूजर्स के लिए कंटेंट तेजी से लोड होता है और मेन वेबसाइट का लाइट वर्जन स्क्रीन पर दिखाया जाता है।
क्रिप्टोकरेंसी
जल्द क्रिप्टोकरेंसी में टिप दे सकेंगे यूजर्स
यूजर्स को अपने फॉलोअर्स से क्रिप्टोकरेंसी में टिप लेने का विकल्प जल्द मिल सकता है।
अभी लोकप्रिय क्रिएटर्स अपने फॉलोअर्स से टिप लेने के लिए 'टिप जार' फीचर इस्तेमाल करते हैं और नए बदलाव को इसका हिस्सा बनाया जाएगा।
ट्विटर क्रिएटर्स अपने प्रोफाइल में बिटकॉइन और ईथरम एड्रेस भी शामिल कर पाएंगे, जिन्हें कॉपी कर उन्हें क्रिप्टोकरेंसी टिप में भेजी जा सकेगी।
इस फीचर से जुड़े लीक्स और स्क्रीनशॉट्स सामने आ चुके हैं।
मॉनिटाइजेशन
प्लेटफॉर्म पर कमाई के कई विकल्प
ट्विटर ने बीते दिनों यूजर्स के लिए 'सुपर फॉलोज' फीचर भी रोलआउट कर दिया है।
इस फीचर के साथ ट्विटर यूजर्स को एक्सक्लूसिव कंटेंट के बदले सब्सक्रिप्शन फीस देनी होगी और क्रिएटर्स को कमाई का मौका मिलेगा।
नया फीचर अभी चुनिंदा यूजर्स के लिए अमेरिका में रोलआउट किया गया है, हालांकि बाद में इसे ज्यादा यूजर्स के लिए ग्लोबली रोलआउट किया जाएगा।
कंपनी इससे पहले सब्सक्रिप्शन आधारित सेवा ट्विटर ब्लू भी लेकर आई है।