टिक-टॉक बैन के बाद इंस्टाग्राम ने भारत में लॉन्च किया रील्स, जानिये इससे जुड़ी हर बात
टिक-टॉक ऐप के बैन होने के बाद इंस्टाग्राम ने अपना शॉर्ट वीडियो फीचर रील्स (Reels) भारत में लॉन्च कर दिया है। इंस्टाग्राम की मालिकाना कंपनी फेसबुक के प्रोडक्ट वाइस प्रेसिडेंज विशाल शाह ने बताया कि इस फीचर के तहत यूजर्स अपना शॉर्ट वीडियो बनाकर क्रिएटिव फिल्टर और म्यूजिक लगाकर अपने फॉलोअर्स के साथ-साथ दूसरे लोगों तक भी पहुंचा सकेंगे। रील्स काफी हद तक टिक-टॉक की तरह है और इस पर 15 सेकंड तक के वीडियो बनाए जा सकते हैं।
फॉलोअर्स के अलावा दूसरे लोगों तक भी शेयर हो सकेंगे रील्स
शाह ने कहा कि इंस्टाग्राम पर लगभग 45 प्रतिशत वीडियो 15 सेकंड या उससे कम समय के होते हैं। इसे देखते हुए यह फीचर लाया गया है। उन्होंने कहा, "हम जानते हैं कि यूजर्स सिर्फ स्टोरीज पर अपने वीडियो शेयर नहीं करना चाहते। वो चाहते हैं कि वो ज्यादा समय तक रहें और उन्हें उनके फॉलोअर्स के अलावा दूसरे लोग भी देखे।" इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने वीडियो शूट कर दूसरे प्लेटफॉर्म पर भी शेयर कर सकेंगे।
इन चार देशों में हुई है फीचर की टेस्टिंग
ब्राजील, जर्मनी और फ्रांस के बाद भारत चौथा ऐसा देश है, जहां इस फीचर की टेस्टिंग की गई थी। रील्स के लिए इंस्टाग्राम ने कई बड़ी म्यूजिक कंपनियों के साथ हाथ मिलाया है ताकि यूजर्स उनके गानों को अपने वीडियो के लिए इस्तेमाल कर सके।
इंस्टाग्राम कैमरे में जोड़ा गया है रील्स
इंस्टाग्राम ने बूमरेंग की तरह रील्स ऑप्शन को भी कैमरा में जोड़ा है। इसका इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को इंस्टाग्राम कैमरा खोलकर रील्स चुुनना होगा। टिक-टॉक की तरह यह भी इंस्टाग्राम म्यूजिक लाइब्रेरी से ऑडियो, स्पीड, इफेक्ट्स और टाइमर आदि चुनने का ऑप्शन देगा। एक रील रिकॉर्ड करने के बाद यूजर अपनी मर्जी के लोगों तक यह पहुंचा सकता है। इसे एक्सप्लोर सेक्शन में भी शेयर किया जा सकता है, जहां यह सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।
एक साथ रिकॉर्ड हो सकते हैं कई रील
रील्स पर यूजर्स को कई तरह के AR इफेक्ट भी मिलते हैं, जिससे वो अपने वीडियो को यूनिक टच दे पाएंगे। AR इफेक्ट का उपयोग करने के लिए रील्स कैमरा में जाकर इफेक्ट और उसके बाद AR इफेक्ट्स पर टैप करें। यूजर्स एक साथ 15-15 सेकंड की कई क्लिप शूट कर उन पर अलग-अलग इफेक्ट्स भी ऐड कर सकते हैं। जरूरत पड़ने पर किसी रील को रिव्यू, डिलीट या दोबारा शूट किया जा सकता है।
रील कैसे शूट करें?
सबसे पहले इंस्टाग्राम कैमरा में रील्स पर टैप करें। अब ऑडियो ऑप्शन पर सर्च कर अपनी मर्जी का गाना चुने। टिक-टॉक की तरह यूजर इसमें अपना ऑरिजनल ऑडियो भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अपनी रील को मजेदार बनाने के लिए यूजर्स उस पर कई तरह के इफेक्ट लगा सकते हैं। इसमें वीडियो और ऑडियो की स्पीड कम और ज्यादा करने का भी ऑप्शन दिया गया है। वहीं हैंड्स फ्री शूटिंग के लिए इसमें टाइमर भी दिया गया है।