घर से काम करते समय साइबर हमलों से बचाव के लिए ध्यान रखें ये टिप्स
इन दिनों लॉकडाउन के कारण कई देशों में कंपनियों के ऑफिस बंद हैं और कर्मचारी घर बैठे काम कर रहे हैं। पहले जो कंपनियां कर्मचारियों को घर से काम देने से मना करती थी, उनके पास भी अब कोई और विकल्प नहीं है। वहीं, हैकर्स भी इस स्थिति का फायदा उठाने की कोशिश में लगे हैं। ऑफिस की बजाय घर से काम कर रहे लोगों के सिस्टम की सिक्योरिटी अपेक्षाकृत कमजोर होती है और वो इसी का फायदा उठाते हैं।
घर से काम करते समय साइबर सिक्योरिटी का रखें ध्यान
अगर आप भी इन दिनों घर बैठे-बैठे काम कर रहे हैं तो आपको साइबर सिक्योरिटी का खास ख्याल रखना चाहिए। हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जो आपको साइबर हमलों से बचाने में मदद करेंगे।
तुरंत बदलें कमजोर पासवर्ड
डाटा लीक होने की आधे से ज्यादा घटनाएं कमजोर या पुराने पासवर्ड के कारण होती है। अगर आपका पासवर्ड कमजोर या पुराना है तो हैकर्स इसका फायदा उठाकर आपके सिस्टम में अनअथॉराइज्ड एक्सेस पा सकते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि आप समय-समय पर अपने पासवर्ड बदलते रहें। साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि पासवर्ड मजबूत हो और कोई भी इसका अंदाजा न लगा पाएं। सिस्टम में लिखकर पासवर्ड सेव न करें।
टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का करें इस्तेमाल
आजकल कई कंपनियां डिवाइस या अकाउंट में लॉग इन करने के समय टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करने लगी हैं। इससे डिवाइस और अकाउंट पर एक और सिक्योरिटी लेयर जुड़ जाती है। हो सकता है कि कोई हैकर किसी का पासवर्ड चुरा ले, लेकिन उनके पास वेरिफिकेशन या OTP आने वाला नंबर नहीं होगा। वहीं अगर आप इसके लिए फिंगरप्रिंट इस्तेमाल करते हैं तो हैकर एक्सेस नहीं ले पाएगा। इसलिए टू या मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करने से न बचें।
फर्जी ई-मेल या मैसेज का रखें ध्यान
आजकल कोरोना वायरस के नाम पर फर्जी ई-मेल और मैसेज की बाढ़ आई हुई है। इनमें से किसी में कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी तो किसी में मदद की अपील की होती है। अगर आपके पास भी ऐसे मैसेज या ई-मेल आते हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। ऐसे फर्जी ई-मेल और मैसेज पर क्लिक कर आप हैकर्स के जाल में फंस सकते हैं। इसलिए ऐसे ई-मेल पर भूलकर भी क्लिक न करें।
होम नेटवर्क को करें सिक्योर
घर से काम करते समय आप घर की वाई-फाई का इस्तेमाल करते हैं और आपकी ऑफिस की IT टीम का इस पर कोई कंट्रोल नहीं रहता। इसलिए कनेक्शन को सिक्योर करना आपके जिम्मे आ जाता है। अगर आप घर से काम कर रहे हैं तो हमेशा अपने डिवाइस पर वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) यूज करें। इस दौरान फ्री VPN यूज करने से बचें क्योंकि ये सेफ नहीं होते और इससे कनेक्शन की सिक्योरिटी खतरे में पड़ सकती है।