आयकर विभाग की चेतावनी, इस SMS को क्लिक करने पर ख़ाली हो सकता है बैंक अकाउंट
आजकल के इस डिजिटल युग में डिजिटल धोखाधड़ी के मामले बढ़ गए हैं। इसके तहत लोगों को बेवक़ूफ़ बनाने के लिए कोई SMS या ईमेल भेजा जाता है और उनसे पैसे लूट लिए जाते हैं। इसी धोखाधड़ी को ध्यान में रखकर आयकर विभाग ने लोगों को एक SMS को लेकर चेतावनी जारी की है। चेतावनी में रिफ़ंड के SMS और ईमेल से बचने और ऐसे ही मैसेज को क्लिक न करने की सलाह दी गई है। आइए विस्तार से जानें।
रिफ़ंड के मैसेज को सावधानी से पढ़ें
आयकर विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वो किसी भी तरह के रिफ़ंड से संबंधित मैसेज को बहुत सावधानी से पढ़ें। आपके द्वारा की गई एक छोटी सी गलती की वजह से आपके बैंक अकाउंट का सारा पैसा उड़ सकता है।
पहले भी हो चुका है कई बार
आयकर विभाग ने लोगों को धोखाधड़ी से बचने के लिए एडवाइज़री जारी कर अलर्ट रहने की सलाह दी है। आयकर रिफ़ंड के नाम पर लूटने की घटनाएँ बढ़ती जा रही हैं, इसलिए आयकर विभाग ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है। विभाग ने लोगों से कहा है कि वो ऐसे फ़ेक मैसेज या ईमेल से सावधान रहें, वरना उनकी एक छोटी गलती उनके लिए काफ़ी नुक़सानदायक हो सकती है, क्योंकि ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है।
भूलकर भी अपनी गोपनीय जानकारी किसी से साझा न करें
विभाग ने लोगों को जानकारी दी है कि कभी भी करदाताओं से उनकी निजी और गोपनीय जानकारी नहीं माँगी जाती है और न ही उनके नेटबैंकिंग का पासवर्ड, पिन या OTP माँगा जाता है। ऐसे में अगर आपके पास आयकर रिफ़ंड देने की बात कह कर कोई मैसेज आता है और आपकी गोपनीय जानकारी माँगी जाती है, तो उससे बचें। विभाग ने यह भी कहा कि लोगों को अपनी गोपनीय जानकारी किसी से भी साझा नहीं करनी चाहिए।
लिंक पर क्लिक करते ही हैकर्स चुरा लेते हैं गोपनीय जानकारी
विभाग ने लोगों को सलाह दी की है कि ऐसे संदिग्ध ईमेल से अटैच किसी भी फ़ाइल को न खोलें। अगर आप लिंक को क्लिक करते हैं, तो हैकर्स आपके मोबाइल में घुसकर आपकी सारी गोपनीय जानकारी चुरा लेते हैं। ऐसी स्थिति में हैकर्स को आपके बैंक अकाउंट को ख़ाली करने में मिनट भर का भी समय नहीं लगेगा। जब तक आप कुछ समझ पाएँगे आपके अकाउंट से सारे पैसे जा चुके होंगे। इसलिए, सावधानी बरतने में ही भलाई है।
इस तरह करें असली-नक़ली मैसेज की पहचान
अगर आपके पास भी आयकर विभाग के नाम से कोई ईमेल आए, तो सबसे पहले उस ईमेल आईडी का डोमेन नेम सावधानी से चेक करें। अक्सर साइबर क्राइम करने वाले हैकर आयकर विभाग की मेल आईडी से मिलती जुलती आईडी का इस्तेमाल करके लोगों को ठगने का काम करते हैं। अगर उन ईमेल आईडी को ध्यान से पढ़ा जाए, तो फ़ेक ईमेल में आपको आसानी से कोई न कोई गलती ज़रूर दिख जाएगी।