कोरोना वॉरियर्स का आभार प्रकट करेगी भारतीय सेना, अस्पतालों पर बरसाए जाएंगे फूल
क्या है खबर?
भारतीय सेना देश में कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी से जंग लड़ रहे वॉरियर्स को आज सम्मान देगी।
थल सेना, नौसेना और वायुसेना अपने-अपने तरीकों से कोरोना वॉरियर्स का आभार प्रकट करेंगी।
वायुसेना जहां फ्लाई पास्ट करेंगी, वहीं नौसेना के हेलिकॉप्टर कोरोना वायरस अस्पतालों पर फूल बरसाएंगे।
इसी तरह थल सेना कोरोना वायरस अस्पतालों में बैंड परफॉर्मेंस का आयोजन करेगी।
शुक्रवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत ने सेना प्रमुखों के साथ इसकी जानकारी दी थी।
आभार
सुबह 9 बजे से शुरू होगा कार्यक्रम
कोरोना वॉरियर्स का आभार प्रकट करने का यह कार्यक्रम रविवार सुबह 9 बजे शुरू होगा, जब हेलीकॉप्टर से दिल्ली के पुलिस वॉर मेमोरियल पर फूल बरसाए जाएंगे।
इसके बाद सुबह 10-10:30 बजे तक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कोरोना वॉरियर्स को हवाई सलामी दी जाएगी।
इस दौरान वायुसेना के सुखोई-30, मिग-29, जगुवार, C-130 जैसे एयरक्राफ्ट हवा में करतब दिखाएंगे। लोग अपने घरों की छत से इन शानदार नजारे का आनंद उठा पाएंगे।
वायुसेना
वायुसेना करेगी दो फ्लाई पास्ट
देश में महामारी के खिलाफ जंग लड़ कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में वायुसेना दो फ्लाई पास्ट करेगी।
इनमें से एक श्रीनगर से त्रिवेंद्रम और दूसरा असम के डिब्रूगढ़ से गुजरात के कच्छ के बीच होगा। इस फ्लाई पास्ट में वायुसेना के फाइटर और ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट शामिल होंगे।
इसके अलावा वायुसेना के एयरक्राफ्ट दिल्ली और आसपास के इलाकों में हवाई करतब दिखाएंगे। इस दौरान ये एयरक्राफ्ट 500-1,000 मीटर की ऊंचाई पर उड़ान भरेंगे।
ट्विटर पोस्ट
श्रीनगर की डल झील के ऊपर से उड़ान भरते वायुसेना के एयरक्राफ्ट
#WATCH Indian Air Force's flypast over Srinagar's Dal Lake to pay tribute to medical professionals and all other frontline workers. #COVID19 pic.twitter.com/enk7mwznJc
— ANI (@ANI) May 3, 2020
आभार
इन अस्पतालों पर बरसेंगे फूल
रविवार सुबह 10-10:30 बजे के बीच दिल्ली स्थित AIIMS, दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल, GTB अस्पताल, राम मनोहर अस्पताल, लोकनायक अस्पताल, सफदरजंग अस्पताल, गंगाराम अस्पताल, मैक्स साकेत, रोहिणी अस्पताल, अपोलो इंद्रप्रस्थ अस्पताल और सेना का रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल आदि, मुंबई के कस्तूरबा गांधी अस्पताल और नेवी अस्पताल, IHNS अश्वनी, अहमदाबादा के कोरोना अस्पताल पर फूल बरसाए जाएंगे।
इसी तरह नौसेना के हेलिकॉप्टर कोच्चि, गोवा और विशाखापट्टनम के अस्पतालों पर भी फूल बरसाए।
जानकारी
थल सेना की होगी बैंड परफॉर्मेंस
थल सेना ने कोरोना वॉरियर्स का आभार प्रकट करने के लिए उन अस्पातों के सामने बैंड परफॉर्मेंस का आयोजन किया है, जहां कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज चल रहा है। यह परफॉर्मेंस एक घंटे की होगी।
नौसेना
कोरोना वॉरियर्स का उत्साह ऐसे बढ़ाएगी नौसेना
भारतीय नौसेना भी अपने तरीकों से कोरोना वॉरियर्स का आभार प्रकट करेगी। इसके तहत नौसेना अपनी जंगी जहाजों पर रोशनी करेगी। शनिवार को इसकी रिहर्सल भी की गई।
कोरोना वॉरियर्स का उत्साह बढ़ाने के लिए नौसेना और कोस्टगार्ड के सभी युद्धपोत समुद्र में खास फोर्मेशन में दिखाए देंगे।
गुजरात के पोरबंदर से लेकर मुंबई, गोवा, कारवार, कोच्चि, चेन्नई, विशाखापटट्नम और कोलकता तक लगभग दो दर्जन जगहों पर शाम 7 बजे से सभी युद्धपोत और बंदरगाहों पर खास रोशनी की जाएगी।
ट्विटर पोस्ट
रिहर्सल करते हुए नौसेना के युद्धपोत
#WATCH: Indian Navy conducts rehearsals off Mumbai coast ahead of its ceremony to honour the efforts of frontline workers in the fight against #COVID19. pic.twitter.com/ihxNSzOQti
— ANI (@ANI) May 2, 2020
जानकारी
भारतीय सेना ने कोरोना वॉरियर्स को दी सलामी
सेना ने एक वीडियो जारी कर अपनी जान दांव पर लगाकर दूसरों की सेवा में जुटे कोरोना वॉरियर्स को सलाम किया है। सेना ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि भारत कोरोना वॉरियर्स को सलाम करता है। देश को उन पर गर्व है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिये सेना का वीडियो
#IndiaSalutes#CoronaWarriors#IndianArmedForces salute the contributions of #HealthWorkers, #PoliceForce, #SanitationWorkers and Citizens of the Nation in fight against #COVID19. pic.twitter.com/gtEE8FSGn2
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) May 3, 2020