गूगल और सैमसंग स्मार्टफोन यूजर्स सावधान, कैमरा ऐप में मिला बड़ा बग
क्या है खबर?
पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया ऐप्स और स्मार्टफोन्स में हैकिंग के कई मामले सामने आए हैं।
अब एक नई रिपोर्ट आई है जिसने गूगल और सैमसंग के स्मार्टफोन यूजर्स की चिंताएं बढ़ा दी है।
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि गूगल और सैमसंग के स्मार्टफोन की कैमरा ऐप में बग है, जिसकी मदद से हैकर्स स्मार्टफोन यूजर की जासूसी कर सकता है और यूजर को इसका पता भी नहीं चलेगा।
आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
हैकिंग
फोटो और वीडियो शूट कर सकते हैं हैकर
साइबर सिक्योरिटी कंपनी चेकमार्क्स ने यह रिपोर्ट जारी की है। इसमें बताया गया है कि यह बग हैकर्स को कई ऐसी परमिशन देता है जिसकी मदद से वो न सिर्फ फोटो और वीडियो शूट कर सकते हैं बल्कि यूजर्स की लोकेशन का पता लगा सकते हैं।
इसके अलावा गूगल पिक्सल और सैमसंग स्मार्टफोन की ऐप में इस बग की मदद से हैकर यूजर के फोन में फर्जी ऐप इंस्टॉल कर उसकी सारी बातें सुन सकता है।
बग
सैमसंग स्मार्टफोन की ऐप में भी पाया गया बग
कंपनी ने अपने ब्लॉग में लिखा कि उसने गूगल कैमरा ऐप की एनालिसिस कर बग का पता लगाया है। हैकर इसकी मदद से फर्जी ऐप इंस्टॉल कर कैमरा को कंट्रोल कर सकता है।
कंपनी ने लिखा कि बग की मदद से हैकर को स्मार्टफोन में स्टोर फोटो और वीडियो और फोटो के साथ एम्बेड GPS मेटाडाटा आदि की एक्सेस मिल सकती है।
ब्लॉग में लिखा गया है कि ऐसा ही बग सैमसंग स्मार्टफोन की कैमरा ऐप में पाया गया था।
कार्रवाई
कंपनी ने गूगल को दी बग की सूचना
कंपनी को एनालिसिस में पता चला कि हैकर यूजर के फोन में फर्जी ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं, जो स्मार्टफोन के कैमरा को ओपन कर सकती है।
इसकी मदद से हैकर यूजर के फोज के जरिए फोटो और वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
ऐसा तब भी किया जा सकता है जब फोन लॉक हो या यूजर फोन पर बात कर रहा हो। कंपनी ने इस बग को लेकर जुलाई में गूगल को सूचित किया था।
जानकारी
गूगल ने जारी किया था सिक्योरिटी पैच
सूचना मिलने पर गूगल ने इस बग को दूर करने के लिए सिक्योरिटी पैच जारी किया था। साथ ही गूगल ने दूसरी कंपनियों के लिए भी यह उपलब्ध करवाया था। इसलिए अगर आपने अपने फोन को अपडेट नहीं किया है तो तुरंत अपडेट कर लें।
बग
फेसबुक ऐप में भी मिला था ऐसा बग
पिछले सप्ताह फेसबुक ऐप में भी ऐसा मामला सामने आया था। कई आईफोन यूजर्स ने इस बात की शिकायत की थी कि जब उन्होेंने फेसबुक ऐप खोली तो बैकग्राउंड में आईफोन का कैमरा अपने आप ऑन हो जाता है।
कई यूजर्स ने लिखा कि फेसबुक फीड देखते समय बैकग्राउंड में उनका कैमरा चल रहा था।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए फेसबुक ने कहा कि यह एक था, जिसे सूचना मिलने पर दूर कर दिया गया है।