आपका फोन वॉटरप्रूफ है या नहीं? बिना पानी इस्तेमाल किए बताएगी यह ऐप
स्मार्टफोन्स का डिजाइन बीते कुल साल में बेहतर हुआ है और मजबूती के अलावा कई डिवाइसेज वॉटर रेसिस्टेंस भी ऑफर करते हैं। शायद ही कोई अपने महंगे डिवाइस को पानी में भिगो कर चेक करना चाहे कि उसका फोन वॉटरप्रूफ है या नहीं। ऐसे में 'वॉटर रेसिस्टेंस टेस्टर' ऐप यूजर्स की मदद कर सकती है। इस ऐप की मदद से यूजर्स बिना पानी की एक बूंद इस्तेमाल किए चेक कर सकते हैं कि उनका फोन वॉटर रेसिस्टेंट है या नहीं।
इस तरह टेस्टिंग करती है ऐप
गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉटर रेसिस्टेंस टेस्टर नाम की ऐप के बारे में एंड्रॉयड पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में जानकारी दी है। रिपोर्ट की मानें तो यह ऐप ऐसा कर सकती है, जैसा शायद ही किसी ऐप को लेकर सोचा गया हो। इस ऐप की मदद से टेस्ट किया जा सकता है कि IP67/IP68 रेटिंग के साथ आने वाले डिवाइसेज वॉटरप्रूफ हैं या नहीं। ऐप डिवाइस के बैरोमीटर का इस्तेमाल करती है और यूजर को रिजल्ट बता देती है।
यह है ऐप इस्तेमाल करने का तरीका
एंड्रॉयड यूजर्स वॉटर रेसिस्टेंस टेस्टर ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद ऐप ओपेन करने के बाद उन्हें स्क्रीन को दबाने के लिए कहा जाता है। इस तरह उंगलियों से फोन की स्क्रीन दबाने के दौरान ऐप बैरोमीटर की रीडिंग लेती है और तय करती है कि डिवाइस के सभी किनारे अच्छी तरह सील हैं या नहीं। आखिर में यूजर्स को पास या फेल ग्रेड दिखा दी जाती है।
वक्त से साथ कमजोर होती है वॉटरप्रूफ कोटिंग
ऐप तैयार करने वाले डिवेलपर रे वांग ने The Verge से बताया कि इस ऐप के साथ लोग अपने डिवाइस में दी गई वॉटरप्रूफ सीलिंग की स्थिति जांच पाएंगे। उन्होंने बताया कि वक्त बीतने के साथ ही कई डिवाइसेज में मिलने वाली वॉटरप्रूफ सीलिंग और कोटिंग कमजोर हो जाती है। हालांकि, वांग का कहना है कि ऐप से मिले रिजल्ट्स पर पूरी तरह भरोसा कर डिवाइस को पानी में फेंकने की गलती यूजर्स को नहीं करनी चाहिए।
ऐप स्टोर पर हैं ऐसी कई ऐप्स
डिवाइस की वॉटरप्रूफिंग टेस्ट करने का दावा करने वाली कई ऐप्स गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद हैं लेकिन ज्यादातर सही रिजल्ट्स नहीं देतीं। रिपोर्ट में बताया गया कि अलग-अलग एंड्रॉयड फोन्स पर की गई टेस्टिंग में सही रिजल्ट्स सामने आए और जो फोन IP रेटिंग्स के साथ नहीं आते, वे टेस्ट में फेल हो गए। ऐप प्ले स्टोर पर फ्री में लिस्टेड है, हालांकि अगर यूजर्स चाहें तो डिवेलपर को 1 डॉलर की टिप दे सकते हैं।
पूरी तरह वॉटरप्रूफ नहीं होते फोन
आपको बता दें, वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग्स के साथ आने वाले स्मार्टफोन्स पूरी तरह वॉटरप्रूफ नहीं होते। उन्हें दी गई रेटिंग पर निर्भर करता है कि उन्हें कितनी देर के लिए और कितनी गहराई तक पानी में होने पर नुकसान नहीं पहुंचता।