Mi 11X और मोटो G60 की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से, मिलेंगे ये ऑफर्स
हाल ही में भारत में लॉन्च हुए शाओमी Mi 11X और मोटो G60 की आज यानी 27 अप्रैल को पहली सेल है। शाओमी Mi 11X आज दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर और मोटो G60 फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। पहली सेल के दौरान इन्हें खरीदने पर ग्राहकों को इंस्टेंट कैश डिस्काउंट समेत अन्य कई लाभ मिलेंगे। शानदार फीचर्स वाले इन स्मार्टफोन्स को खरीदने के इच्छुक ग्राहक इनके बारे में नीचे से जान लें।
क्या हैं शाओमी Mi 11X की खूबियां?
शाओमी Mi 11X सेलेस्टियल सिल्वर, कॉस्मिक ब्लैक और फ्रॉस्टी वाइट कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया है। Mi 11X स्मार्टफोन में 20:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 1080X2400 पिक्सल वाली 6.67 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। Mi 11X में पीछे 48MP का प्राइमरी सेंसर, 5MP का मैक्रो सेंसर और 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर के साथ LED फ्लैश लगाया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 20MP का सिंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
शाओमी Mi 11X में दिया गया दमदार प्रोसेसर
शाओमी Mi 11X में स्नैपड्रैगन 870 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही कंपनी का यह नया स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर चलता है। इसमें 8GB तक रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ-साथ 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन 33W से फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4,520mAh की दमदार बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 52 मिनट का समय लगता है।
मोटो G60 में दी गई 120Hz की डिस्प्ले
अब अगर मोटो G60 की बात करें तो में 2460x1080 पिक्सल वाली 6.8 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा इसमें भी पीछे तीन और आगे एक कैमरा लगा है। मोटो G60 में 108MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर के साथ LED फ्लैश दिया गया है। मोटो G60 में 32MP का सिंगल फ्रंट कैमरा के अलावा LED फ्लैश लगा है।
मोटो G60 में दी गई 6,000mAh की बैटरी
बता दें कि मोटो G60 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी के इस नए स्मार्टफोन में 20W से फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 6,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक चलती है। इसके अलावा मोटो G60 में 6GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ-साथ 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
कनेक्टिविटी के दोनों स्मार्टफोन्स में मिलते हैं ये ऑप्शन्स
मोटो G60 और शाओमी Mi 11X दोनों स्मार्टफोन्स में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ एक्सेलेरोमीटर सेंसर, गायरो सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और कंपास सेंसर दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए शाओमी के इस स्मार्टफोन में डुअल SIM स्लॉट, ब्लूटूथ 5.1 और वाई-फाई 802.11 दिया गया है। इसके अलावा इनमें USB टाइप-C 2.0 पोर्ट और GPS के साथ GLONASS और BDS जैसे कई फीचर्स उपलब्ध हैं।
क्या है शाओमी Mi 11X की कीमत और ऑफर्स?
इसके 6GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये और 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है। इसे पहली सेल के दौरान खरीदते समय HDFC क्रैडिट कार्ड का उपयोग कर पेमेंट करने पर 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। इसके साथ ही ग्राहकों के पास Mi बैंड 5 महज 500 रुपये में खरीदने का मौका होगा। स्मार्टफोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से भी खरीद पाएंगे।
क्या है मोटो G60 की कीमत?
इस स्मार्टफोन की कीमत 17,999 रुपये है। साथ ही ICICI बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पहली सेल के दौरान मासिक किस्त पर खरीदने पर ग्राहकों को 1,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। इस पर 16,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध होगा।