प्ले स्टोर पर स्कैम ऐप्स में ना फंसें यूजर्स, गूगल ने नियमों में किए बदलाव
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए नई ऐप्स डाउनलोड करने का सबसे आसान और सुरक्षित तरीका प्ले स्टोर इस्तेमाल करना है। प्ले स्टोर से ऐप्स डाउनलोड करते वक्त यूजर्स किसी भ्रम की स्थिति में ना पड़ें और स्कैम ऐप्स से बचे रहें, इसके लिए सर्च इंजन कंपनी नए नियम लेकर आई है। नई प्ले स्टोर पॉलिसी और गाइडलाइंस लागू होने के बाद ऐप्स की लिस्टिंग पहले से बेहतर हो जाएगी। इन बदलावों को 2021 की दूसरी छमाही से लागू किया जाएगा।
स्क्रीनशॉट्स शेयर कर दी जानकारी
गूगल ने नए नियमों के बारे में डिवेलपर्स को स्क्रीनशॉट्स शेयर करते हुए समझाया है। कंपनी की कोशिश एंड्रॉयड यूजर्स को ऐसी ऐप्स लिस्टिंग से बचाने की है, जो उनका ध्यान खींचती हैं। ऐप लिस्टिंग में कैपिटल लेटर्स में शब्द लिखने की अनुमति नहीं मिलेगी, जब तक वह किसी ब्रैंड का नाम ना हो। इसी तरह डिवेलपर्स इमोजी का इस्तेमाल ऐप के नाम के साथ नहीं कर सकेंगे और ऐप टाइटल 30 कैरेक्टर्स से ज्यादा का नहीं रखा जा सकेगा।
जरूरत पड़ने पर सही ऐप डाउनलोड करेंगे यूजर्स
ऐप टाइटल, आइकन और डिस्क्रिप्शन से जुड़े बदलाव गूगल इसलिए करने जा रही है, जिससे यूजर्स अपनी जरूरत की सही ऐप डाउनलोड करें। दरअसल, प्ले स्टोर लिस्टिंग देखने पर कई ऐप्स लोकप्रिय ऐप्स जैसे नाम और आइकन रखने के चलते डाउनलोड कर ली जाती हैं। ऐसी ऐप्स यूजर्स को लुभाने और उनका ध्यान खींचने के लिए अलग-अलग तरीके आजमाती हैं। गूगल ने साफ किया है कि ऐप आइकन में 'सेल' या 'अपडेट नाउ' जैसे बैनर्स नहीं दिखाए जा सकेंगे।
ऐप्स लिस्टिंग में बदलाव की शुरुआत
गूगल ने इस सप्ताह की गई ब्लॉग पोस्ट को 'प्री-अनाउंसमेंट' बताया है और कहा है कि इसे डिवेलपर्स को उन बदलावों की जानकारी देने के लिए डिजाइन किया गया है, जो बाद में किए जाएंगे। कंपनी ने साफ कहा है कि ऐप टाइटल, आइकन और डिवेलपर नेम से जुड़ी नई पॉलिसी लागू होने के बाद इनका ध्यान रखना जरूरी होगा। जो डिवेलपर्स इन नियमों का उल्लंघन करेंगे, उनकी ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर पर लिस्ट करने की अनुमति नहीं मिलेगी।
इन बातों का ध्यान रखना होगा जरूरी
सर्च इंजन कंपनी ने कहा है कि ऐप प्रिव्यू से जुड़ी नई गाइडलाइंस इसका ध्यान रखेंगी कि लिस्टिंग में शामिल ग्राफिक्स, वीडियोज और शॉर्ट डिस्क्रिप्शन बिल्कुल सही तरीके से गेम या ऐप के बारे में बताएं। कंपनी ने माना है कि ऐप या गेम डाउनलोड करने से पहले यूजर्स को उसके बारे में जरूरी जानकारी मिलनी चाहिए और इसके लिए 'फ्री', 'बेस्ट' या 'टॉप' जैसे शब्दों का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है।