अगले सप्ताह भारत में लॉन्च हो रहे ये 5G स्मार्टफोन्स, लॉन्चिंग डेट, फीचर्स और कीमत जानें
हाल ही में भारतीय बाजार में कई 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च हुए हैं और अब अगले सप्ताह भी देश में अन्य नए 5G स्मार्टफोन्स दस्तक देने वाले हैं। वीवो और सैमसंग समेत कई कंपनियां अपने 5G हैंडसेट्स बाजार में उतारने के लिए तैयार हैं। 5G कनेक्टिविटी के अलावा ये सभी दमदार प्रोसेसर और शानदार फीचर्स से लैस हैं। इनका कैमरा सेटअप भी अच्छा है। आइये, इनकी लॉन्चिंग डेट और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानें।
iQOO 7
इस लिस्ट में पहला नाम iQOO 7 का है। इसे कल यानी 26 अप्रैल को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 5G प्रोसेसर होगा। इसमें 120Hz की रिफ्रेश रेट वाली 6.62 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगी। स्मार्टफोन में 48MP का प्राइमरी, 13MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। यह 66W से फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4,400mAh की बैटरी से लैस होगा। इसकी कीमत 34,990 रुपये होगी।
ओप्पो A53s
अगले सप्ताह आने वाले 5G स्मार्टफोन्स की लिस्ट में ओप्पो का A53s भी है। इसे 27 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर, 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले, 5,000mAH की बैटरी और 6GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ-साथ 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है। यह एंड्रॉयड 11 पर चलेगा। इसमें 13MP, 2MP और 2MP का कैमरा पीछे और 8MP का सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है। इसकी कीमत 15,000 रुपये से कम होगी।
सैमसंग गैलेक्सी M42 5G (Samsung Galaxy M42 5G)
सैमसंग भी अगले सप्ताह अपना 5G स्मार्टफोन गैलेक्सी M42 लॉन्च करने के लिए तैयार है। इसे 28 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G 5G प्रोसेसर, 5,000mAh की बैटरी, 4GB RAM के साथ 128GB तक का इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है। इसके अलावा यह 6.6 इंच की डिस्प्ले, 48MP का प्राइमरी, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP-2MP के दो अन्य कैमरे और 20MP के फ्रंट कैमरे से लैस होगा। इसकी कीमत 25,000 रुपये से कम होगी।
वीवो V21 5G (Vivo V21 5G)
इनके अलावा एक और 5G स्मार्टफोन वीवो V21 5G अगले सप्ताह भारत में लॉन्च होने वाला है। इसे 29 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में 64MP का प्राइमरी और 44MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसमें 6.44 इंच की डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800U प्रोसेसर के साथ-साथ 33W से फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4,000mAh की बैटरी मिलेगी। यह एंड्रॉयड 11 पर चलेगा। इसकी कीमत की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।