गूगल पिक्सल 5a का कैमरा होगा दमदार, गलती से लीक हुए सैंपल्स
क्या है खबर?
गूगल की पिक्सल स्मार्टफोन सीरीज हर साल बेहतर अपग्रेड्स और सॉफ्टवेयर के साथ आती है।
साल 2021 के शुरुआती लीक्स में सामने आया था कि गूगल अगला अफॉर्डेबल डिवाइस पिक्सल 5a कैंसल कर सकती है, हालांकि कंपनी ने खुद इन कयासों को नकार दिया।
पिक्सल फोन्स से जुड़े डीटेल्स पहले भी लीक होते रहे हैं और पिक्सल 5a का कैमरा सैंपल सामने आ गया है।
कंपनी ने गलती से एक ब्लॉग पोस्ट में पिक्सल 5a के सैंपल्स शेयर कर दिए।
फोटो
ऐसे लीक हुई पिक्सल 5a से क्लिक फोटो
ढेरों कैमरा सैंपल्स वाली गूगल फोटोज गैलरी में दो तस्वीरें बाकियों से अलग नजर आईं और उनमें खास EXIF डाटा दिखा।
डिवाइस डीटेल्स में गूगल पिक्सल 5a लिखा नजर आया, जिससे पता चला है कि कंपनी इस फोन का सिंगल वेरियंट लेकर आएगी।
गूगल अपने नए डिवाइसेज के साथ 4G या 5G का टैग नाम में शामिल कर रही है, जिसका मतलब है कि यह अफॉर्डेबल 4G पिक्सल डिवाइस हो सकता है।
कैमरा
ऐसा होगा पिक्सल 5a का कैमरा
GSMArena की ओर से शेयर किया गया फोटो सैंपल दिखाता है कि फोन में अल्ट्रा-वाइड कैमरा f/2.2 लेंस अपर्चर के साथ उपलब्ध होगा।
यह फोटो 1 अक्टूबर, 2020 को क्लिक की गई थी, जिसका मतलब है कि कंपनी नए डिवाइस के कैमरा पर लंबे वक्त से काम कर रही थी।
अक्टूबर महीने में ही पिछले साल गूगल की ओर से पिक्सल 4a 5G और पिक्सल 5 लॉन्च किए गए थे।
इस फोटो को अब गैलरी से हटा दिया गया है।
प्रोटोटाइप
बिना EXIF डाटा के दिखी दूसरी फोटो
गैलरी में दिखी दूसरी फोटो में पानी में खड़ी लड़की दिख रही है लेकिन इसमें कोई EXIF डाटा शामिल नहीं है।
हालांकि, यह फोटो 16 फरवरी को क्लिक की गई है, जिसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि यह किसी पिक्सल 5a प्रोटोटाइप का कैमरा आउटपुट हो सकता है।
बताते चलें, गूगल पिक्सल 5a को कंपनी ग्लोबल मार्केट में उतारेगी या नहीं, यह बात अभी कन्फर्म नहीं हो सकी है।
ब्लॉग
गूगल ने दी HDR टेक्नोलॉजी की जानकारी
जिस ब्लॉग पोस्ट से पिक्सल 5a के कैमरा सैंपल्स लीक हुए हैं, उसमें गूगल ने HDR टेक्नोलॉजी के बारे में बताया है।
कंपनी ने बताया है कि अलग-अलग लाइट कंडीशंस में डिवाइस का कैमरा कैसे काम करता है और HDR टेक्नोलॉजी फोटोज को कैसे बेहतर करती है।
पावरफुल हार्डवेयर पर फोकस करने के बजाय गूगल अपने डिवाइसेज में बेहतर इमेज प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर देती है।
इसकी मदद से फ्लैगशिप डिवाइसेज जैसा फाइनल आउटपुट मिलता है।