Page Loader
गूगल प्ले स्टोर में आया नया फीचर, एक जैसी ऐप्स डाउनलोड करने से पहले करें कंपेयर

गूगल प्ले स्टोर में आया नया फीचर, एक जैसी ऐप्स डाउनलोड करने से पहले करें कंपेयर

Nov 01, 2020
07:30 pm

क्या है खबर?

गूगल प्ले स्टोर ने अपने यूजर्स की सुविधा को बढ़ाने के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है। इससे अब वे ऐप्स को कंपेयर कर सकते हैं। स्मार्टफोन का उपयोग करने वाले यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से कई ऐप्स डाउनलोड करते हैं। इस पर एक काम के लिए कई ऐप्स उपलब्ध हैं, लेकिन उनमें से कौन सी बेहतर है इसका पता लगाना मुश्किल होता है। इस नए फीचर से यह काम अब आसान हो गया है।

कंपेयर ऐप्स सेक्शन

कंपेयर ऐप्स सेक्शन की मिलेगी सुविधा

एंड्रायड पुलिस की एक रिपोर्ट के अनुसार गूगल प्ले स्टोर पर कंपेयर ऐप्स सेक्शन में जाकर ऐप्स को कंपेयर कर सकते हैं। किसी भी ऐप को ओपन करने के बाद पेज पर स्क्रॉल डाउन कर नीचे आने पर सिमिलर ऐप्स के पास ही लोगों को इसका ऑप्शन दिखाई देगा। गूगल प्ले स्टोर पहले ही एंड्रॉयड यूजर्स को ऐप्स की रेटिंग और रिव्यू देखने की सुविधा देती थी। अब वे उनको कंपेयर भी कर सकते हैं।

तरीका

कैसे करेगा काम?

अगर आप सोच रहे हैं कि यह फीचर काम कैसे करेगा तो आपको बता दें कि कंपेयर सेक्शन में एक जैसी लोकप्रिय ऐप्स की लिस्ट खुलकर आ जाएगी। आप ऐप्स को इस्तेमाल करने में होने वाली परेशानियां, ऑफलाइन प्लेबैक और कास्टिंग जैसी चीजों को देखकर उनको कंपेयर कर सकते हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि अभी यह फीचर अभी कुछ मीडिया प्लेयर्स के लिए उपलब्ध है। यह गूगल प्ले ऐप स्टोर के 22.4.28 वर्जन के लिए है।

जानकारी

ऐप्स के बारे में मिलेगी पूरी जानकारी

ऐप्स को कंपेयर करने के दौरान आपको इस बारे में जानकारी मिलेगी कि वह कितनी बार डाउनलोड की गई है। इसके साथ ही मीडिया प्लेयर की वीडियो क्वालिटी और स्ट्रीमिंग जैसी विशेषताओं के बारे में बताया जाएगा।

फायदे

क्या हैं इसके फायदे?

अभी तक लोगों को किसी भी ऐप के बारे में जानने के लिए उसका डिस्क्रिप्शन पढना पड़ता है। इतना ही नहीं, यूजर्स दूसरे यूजर्स के द्वारा दिए दए रिव्यू पढ़कर ऐप्स के बारे में जानकारी प्राप्त करते थे। इसके अलावा लोगों को ऐप्स को डाउनलोड कर डेमो लेकर भी उसके बारे जानना पड़ता था। हालांकि, अभी उन्हें यह सब करने की जरूरत नहीं है। इसकी जगह वे आसानी से ऐप्स को कंपेयर कर सकते हैं।