पिछले तीन महीनों में लोगों ने मोबाइल ऐप्स पर खर्च किए दो लाख करोड़ रुपये
स्मार्टफोन और आईफोन यूजर्स अब पहले से ज्यादा मोबाइल ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि घर से ऑफिस का काम करने के दौरान अपनी टीम वालों के साथ बातचीत और मीटिंग्स आदि के लिए कई मोबाइल ऐप्स का उपयोग किया जा रहा है। पिछले तीन महीनों में लोगों ने करोड़ों घंटे मोबाइल ऐप्स का उपयोग करते हुए बिताये हैं। साथ ही इन महीनों में ऐप्स पर हजारों करोड़ों रुपये भी खर्च किए गए हैं।
लोगों ने मोबाइल ऐप्स को दिया कितना समय?
डाटा एनालिटिक्स फर्म ऐप एनी के मुताबिक, दुनियाभर में जुलाई, अगस्त और सितंबर में हर महीने लोगों ने 18,000 करोड़ घंटों से अधिक समय मोबाइल ऐप्स का उपयोग करने में बिताया है। इन आकड़ों के अनुसार सालाना आधार पर 25 प्रतिशत अधिक समय लोगों ने मोबाइल ऐप्स को दिया है। वहीं भारत की बात करें तो सालाना आधार पर लोगों ने 30 प्रतिशत अधिक समय मोबाइल ऐप्स का उपयोग करने में लगाया है।
सबसे ज्यादा डाउनलोड हुई टिक-टॉक ऐप
इसके साथ ही संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में मोबाइल ऐप्स को उपयोग करने के समय में 30 प्रतिशत और इंडोनेशिया में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन आंकड़ों के अनुसार दुनिया में टिक-टॉक सबसे ज्यादा डाउनलोड की जाने वाली ऐप रही है। हालांकि, यूजर्स ने सबसे ज्यादा समय डेटिंग ऐप टिंडर पर बिताया है। रिपोर्ट के अनुसार 2020 की तीसरी तिमाही में लगभग 3,300 करोड़ ऐप डाउनलोड की गई हैं।
भारत में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड की गईं अधिक ऐप्स
पिछले तीन महीनों में डाउनलोड की गईं 3,300 करोड़ ऐप्स में गूगल प्ले स्टोर से पिछले साल इसी समय के दौरान की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक ऐप्स डाउनलोड की गई हैं। वहीं iOS से 20 प्रतिशत अधिक ऐप्स डाउनलोड हुईं हैं। गूगल प्ले स्टोर पर भारत और ब्राजील में और iOS पर अमेरिका और चीन में सबसे ज्यादा ऐप्स डाउनलोड की गई हैं। साल की अंतिम तिमाही में ऐप्स के उपयोग के साथ-साथ उन पर खर्च भी बढ़ा है।
दो लाख करोड़ रुपये से अधिक खर्च
दुनियाभर में लोगों ने पिछले तीन महीनों में मोबाइल ऐप्स पर 2.04 लाख करोड़ रुपये खर्चे हैं। रिपोर्ट के अनुसार गूगल प्ले स्टोर पर यूजर्स ने अधिकतम गेम्स, सोशल और एंटरटेनमेंट कैटेगरी में, जबकि iOS यूजर्स ने गेम्स, एंटरटेनमेंट और फोटो और वीडियो जैसी कैटेगरी में सबसे ज्यादा खर्च किया है। अधिक मंथली एक्टिव यूजर्स की लिस्ट में फेसबुक टॉप पर है और उसके बाद व्हाट्सऐप, मैसेंजर और इंस्टाग्राम का नाम है।