एंड्रॉयड डिवाइस पर मालवेयर का सबसे बड़ा सोर्स है गूगल प्ले स्टोर- रिसर्च
क्या है खबर?
एंड्रॉयड दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है।
इसका मतलब यह भी है कि सबसे ज्यादा ऐप और ऐप डाउनलोड भी एंड्रॉयड के लिए होंगे।
अकसर ये सुनने में आता है कि ऐप्स की मदद से हैकर्स लोगों के स्मार्टफोन में मालवेयर इंस्टॉल कर रहे हैं।
अब एक नई रिसर्च में पता चला है कि गूगल प्ले स्टोर से सबसे ज्यादा एंड्रॉयड स्मार्टफोन में मालवेयर जाता है।
आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
रिसर्च
प्ले स्टोर मालवेयर का सबसे बड़ा सोर्स- रिसर्च
यूजर्स और ऐप्स की भारी संख्या को देखते हुए कई बार सिक्योरिटी और क्वालिटी पर नजर रख पाना मुश्किल काम हो जाता है।
हालांकि, गूगल प्ले स्टोर और उस पर मौजूद ऐप्स को सुरक्षित रखने की कोशिश करती है, लेकिन कई बार ऐसा नहीं हो पाता।
अब मैड्रिड के IMDEA सॉफ्टवेयर इंस्टीट्यूट और नॉर्टोन लाइफ लॉक की रिसर्च में पता चला है कि गूगल प्ले स्टोर एंड्रॉयड स्मार्टफोन में मालवेयर जाने का सबसे बड़ा सोर्स है।
रिसर्च
67.2 प्रतिशत मलेशियस ऐप्स प्ले स्टोर से- रिसर्च
इस रिसर्च में सामने आया है कि एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में इंस्टॉल्ड कुल मलेशियस ऐप्स में से 67.2 प्रतिशत ऐप्स गूगल प्ले स्टोर और 10.4 प्रतिशत थर्ड पार्टी ऐप स्टोर्स से डाउनलोड होती हैं।
इस रिसर्च के लिए चार महीनों के दौरान 1.2 करोड़ स्मार्टफोन से 79 लाख ऐप्स का डाटा रिकॉर्ड किया गया था।
रिसर्च में बताया गया है कि 10-24 प्रतिशत एंड्रॉयड यूजर्स कम से कम एक ऐसी ऐप डाउनलोड कर लेते हैं, जिनकी उन्हें जरूरत नहीं होती।
क्या आप जानते हैं?
एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर प्ले स्टोर से डाउनलोड होती हैं 87.2 ऐप्स
रिसर्चर ने पाया कि एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स पर 87.2 प्रतिशत ऐप्स गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड होती हैं। बाकी ऐप्स थर्ड पार्टी ऐप स्टोर और दूसरे सोर्स से डाउनलोड की जाती हैं।
गूगल प्ले स्टोर
सुरक्षा के लिए कड़े हैं गूगल के नियम
हालांकि, इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि गूगल अपने प्ले स्टोर पर असुरक्षित ऐप्स की इजाजत देती है और इसके सुरक्षा के लिए तय नियम हल्के हैं।
रिसर्च में बताया गया है कि गूगल के नियम अन्य सभी प्लेटफॉर्म की तुलना में कड़े हैं।
रिसर्चर ने कहा है कि ऐप लिस्टिंग के लिए गूगल प्ले स्टोर के नियम काफी कड़े हैं, लेकिन कई ऐप्स इनसे बचते हुए प्लेटफॉर्म पर पहुंच जाती है, जो आगे चलकर मालवेयर फैलाती हैं।
गूगल प्ले स्टोर
हाल ही में हटाई गई थी कई ऐप्स
गूगल ने हाल ही में प्रिंसेस सैलून, नंबर कलरिंग और कैट्स और कॉस्प्ले समेत कई ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाया था।
बच्चों के लिए बनाए गए ये ऐप्स निजी जानकारियां चुरा रहे थे और प्ले स्टोर की नीतियों का उल्लंघन कर रहे थे।
बताया जा रहा है कि ये ऐप्स थर्ड पार्टी तक डाटा पहुंचा रहे थे। इसे देखते हुए गूगल ने इन्हें अपने प्लेटफॉर्म से हटाया था। ये ऐप्स दो करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड की गई थी।