
इस दिन लॉन्च हो रहे ओप्पो के दो नए स्मार्टफोन, जानें क्या होगी इनकी कीमत
क्या है खबर?
लंबे इंतजार के बाद रेनो सीरीज के तहत ओप्पो रेनो6 और रेनो6 प्रो 14 जुलाई को भारत में लॉन्च होंगे।
कंपनी ने रेनो6 सीरीज के इन फोन्स के लॉन्च के लिए एक माइक्रोसाइट भी बनाई है। ब्रांड ने इन स्मार्टफोन्स के डिजाइन का भी खुलासा किया है, जो चीनी वेरिएंट के समान दिखते हैं।
इन फोन में क्या खास होगा और कितनी कीमत में आप इन्हें अपना बना सकते हैं, ये सब जानने के लिए नीचे पढ़ें।
डिजाइन एंड डिस्प्ले
बेजल-लेस एमोलेड डिस्प्ले से मिलेगा क्लियर विजन
अपकमिंग रेनो6 लाइनअप में दो डिवाइस लॉन्च किए जा रहे हैं, जिनमें स्टैंडर्ड ओप्पो रेनो6 और हाई एंड में ओप्पो रेनो6 प्रो को रखा गया है।
ओप्पो रेनो6 एक 6.43-इंच के बेजल-लेस एमोलेड डिस्प्ले से लैस है, जिस पर पंच-होल दिया गया है। डिवाइस का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है। वहीं, इसकी डेनसिटी 409ppi पिक्सल है।
वहीं रेनो6 प्रो 6.55-इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ होगा, जो HD रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है।
कैमरा
बेहतर सेल्फी के लिए दिया गया है 32MP का फ्रंट कैमरा
अगर ओप्पो रेनो6 सीरीज के कैमरा क्वालिटी की बात करें तो ट्रिपल कैमरे के रूप में नए स्मार्टफोन में 64MP प्राइमरी प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 2MP मैक्रो स्नैपर दिए गए हैं।
इनबिल्ट कैमरा फंक्शंस में LED फ्लैश, ऑटो फोकस, डिजिटल जूम, HDR मोड, और ISO कंट्रोल जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।
इस स्मार्टफोन में 32MP प्राइमरी सेंसर के साथ सिंगल फ्रंट कैमरा भी दिया गया है, जो आपको शानदार सेल्फी लेने में मदद करेगा।
फीचर्स
128 GB का शानदार स्टोरेज मिलता है फोन में
ओप्पो रेनो6 में 5G और 4G VoLTE नेटवर्क, मोबाइल हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ v5.0, A-GPS, वाई-फाई USB टाइप-C चार्जिंग जैसे कनेक्टिविटी विकल्पों के साथ 128GB स्टोरेज क्षमता मिलती है। हालांकि, इस स्टोरेज को और बढ़ाया नहीं जा सकता है।
मिड-रेंज रेनो6 स्मार्टफोन में 64 वाट के सुपर फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,300mAh की बैटरी दी गई है, जबकि 6 प्रो में इन फीचर्स के साथ 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज होगा। बैटरी भी 4,500mAh की होगी।
जानकारी
ये हो सकती है संभावित कीमत
ओप्पो रेनो6 सीरीज के इन स्मार्टफोन की कीमतों को खुलासा अभी नहीं किया गया है। लेकिन, इनके चीनी मॉडल के आधार पर भारत में रेनो6 की कीमत 31,890 रुपये होने की उम्मीद है। वहीं रेनो6 प्रो की कीमत 40,000 रुपये के लगभग होगी।
जानकारी
रेनो6 Z भी जल्द होगा लॉन्च
जानकारी के लिए आपको बता दें कि ओप्पो 21 जुलाई को थाईलैंड में रेनो6 सीरीज का एक नया मॉडल रेनो6 Z लॉन्च करने की तैयारी में है।
कंपनी ने हैंडसेट के लिए एक समर्पित माइक्रोसाइट बनाया है, जिसमें इसकी प्रमुख फीचर्स का खुलासा किया गया है।
रेनो6 Z मीडियाटेक डाइमेंशन 800U चिपसेट, 30W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट और 5G कनेक्टिविटी के साथ आएगा। इसमें 8GB रैम और 256 GB स्टोरज भी दी गई है।