iQ00 7 और iQ00 7 लीजेंड भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
क्या है खबर?
iQ00 7 सीरीज के तहत भारत में दो नए स्मार्टफोन्स iQ00 7 और iQ00 7 लीजेंड लॉन्च कर दिए हैं।
iQOO 7 और iQOO 7 लीजेंड दोनों को कंपनी ने कई वेरिएंट्स में उतारा है।
ये दोनों स्मार्टफोन्स को दमदार प्रोसेसर और शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुए हैं।
प्रोसेसर, कैमरा और बैटरी के अलावा इनके कई फीचर्स एक समान हैं।
इनके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे पढ़ें।
डिस्प्ले
स्मार्टफोन्स में दी गई बडी डिस्प्ले
iQOO 7 को स्टॉर्म ब्लैक और सॉलिड आइस ब्लू कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया गया है।
बता दें कि ये दोनों स्मार्टफोन्स फिंगर प्रिंट सेंसर से लैस हैं।
इन दोनों नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में 1080X2400 पिक्सल वाली 6.62 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इनकी डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। वहीं, इनका टच रिस्पांस रेट 1000Hz तक है।
कैमरा सेटअप
कैसा है कैमरा सेटअप?
iQOO 7 स्मार्टफोन में पीछे की तरह 48MP का प्राइमरी सेंसर, 13MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर के साथ-साथ डुअल टोन फ्लैश लगा हुआ है।
वहीं, iQOO 7 लीजेंड में पीछे की ओर 48MP का प्राइमरी सेंसर, 13MP का पोर्ट्रेट सेंसर और 13MP का अल्ट्रावाइड सेंसर के साथ-साथ डुअल टोन फ्लैश दिया गया है।
वहीं, इन दोनों में सेल्फी के लिए 16MP का सिंगल फ्रंट कैमरा मिलता है।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस हैं स्मार्टफोन्स
प्रोसेसर की बात करें तो iQOO 7 में स्नैपड्रैगन 870 और iQOO 7 लीजेंड में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है।
iQOO 7 में 66W से फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4,400mAh और iQOO 7 लीजेंड में 4,000mAh की बैटरी दी गई है।
दोनों स्मार्टफोन्स में 12GB का रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ-साथ 256GB तक का स्टोरेज दिया गया है। ये दोनों ही एंड्रॉयड 11 पर चलते हैं।
कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए मिल रहे हैं ये ऑप्शन्स
iQOO 7 और 7 लीजेंड स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ एक्सेलेरोमीटर सेंसर, गायरो सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कंपास सेंसर और कलर स्पेक्ट्रम सेंसर दिए गए हैं।
कनेक्टिविटी को ध्यान में रखकर वीवो के इन स्मार्टफोन्स में डुअल SIM स्लॉट, ब्लूटूथ 5.2 और वाई-फाई 802.11 दिया गया है।
इसके अलावा ये स्मार्टफोन्स में 5G, 4G LTE, USB टाइप C पोर्ट और GPS के साथ GLONASS, BDS और GALILEO आदि फीचर्स से लैस हैं।
कीमतें
क्या है कीमतें?
iQOO 7 के 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 31,990 रुपये है। वहीं, इसका दूसरे वेरिएंट 8GB RAM के साथ 256GB का स्टोरेज की कीमत 33,990 रुपये और टॉप 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 35,990 रुपये है।
इसके अलावा iQOO 7 लीजेंड में 8GB RAM और 128GB के स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 39,990 रुपये और 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 43,990 रुपये है।