स्टोरेज बढ़ाने के लिए गूगल की यह ऐप है बेहतरीन, 10 करोड़ लोग कर चुके डाउनलोड
क्या है खबर?
गूगल की वन ऐप काफी लोकप्रिय हो रही है। अभी तक गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को 10 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं।
बता दें कि गूगल वन ऐप का उपयोग फ्री में नहीं किया जा सकता। इसके लिए सब्सक्रिप्शन खरीदना पड़ता है।
यह यूजर्स को क्लाउड स्टोरेज के अलावा और भी कई सुविधाएं देती है। यही कारण है कि इसे इतना पसंद किया जा रहा है।
जानकारी
कई स्मार्टफोन्स में दिया गया फ्री ट्रायल
वैसे तो इसका उपयोग करने के लिए सब्सक्रिप्शन खरीदना पड़ता है, लेकिन कई स्मार्टफोन्स जैसे वनप्लस आदि के यूजर्स को 92 दिनों का ट्रायल फ्री में मिल रहा है।
92 दिनों के बाद इसका उपयोग करने के लिए उन्हें सब्सक्रिप्शन खरीदना पड़ेगा।
बता दें कि गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.4 स्टार रेटिंग दी गई है। इसका उपयोग स्मार्टफोन में स्टोरेज के झंझट को दूर करने और बैकअप रखने के लिए किया जा सकता है।
फायदे
स्टोरेज के अलावा मिलती है अन्य सुविधाएं
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्टोरेज के अलावा इस ऐप में गूगल एक्सपर्ट्स और फैमिली शेयरिंग का ऑप्शन भी मिलता है।
इसके साथ ही अभी हाल ही में गूगल ने ऐप में वर्चुअल प्राइवेट नंबर (VPN) की सर्विस भी शुरू कर दी है।
इतना ही नहीं कंपनी ने एक प्रो सेशन भी शुरू किया है। इसके जरिये यूजर्स गूगल एक्सपर्ट्स से वन टू वन बातचीत कर सकते हैं।
जानकारी
कितने का है प्लान?
गूगल वन ऐप के 130 रुपये प्रति माह के प्लान में 100GB का स्टोरेज मिलता है। इसके अलावा 210 रुपये प्रति माह वाले सब्सक्रिप्शन प्लान में 200GB स्टोरेज और 650 रुपये प्रति माह वाले प्लान में 2TB का स्टोरेज मिल रहा है।
तरीका
कैसे खरीदें सब्सक्रिप्शन प्लान?
गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इसे डाउनलोड करने के बाद ओपन करें और स्क्रीन पर सबसे नीचे दिए गए अपग्रेड ऑप्शन पर टैप करें।
अब आपके सामने एक लिस्ट ओपन होकर आ जाएगी, जिसमें सभी स्टोरेज प्लान के बारे में बताया जाएगा। आप अपने अनुसार किसी एक ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
ऐसा करने पर उस प्लान की वैलेडिटी और कीमत लिखकर आएगी। सब कुछ देखने के बाद सब्सक्राइब पर टैप कर दें।
उपयोग
कैसे करें इसका उपयोग?
जिस तरह से लोग अपने स्मार्टफोन का बैकअप लेने और अपनी फोटोज और वीडियोज आदि को स्टोर करने के लिए गूगल ड्राइव का उपयोग करते हैं।
उसी तरह से वे गूगल वन ऐप का उपयोग भी कर सकते हैं। यूजर्स को इसे इंस्टॉल कर सबस्क्रिप्शन प्लान खरीदना होगा।
इसके लिए उन्हें अपनी क्रेडिट या डेबिट कार्ड की डिटेल्स डालनी होगी।
सेटअप करने के बाद वे आसानी से इसका उपयोग कर सकते हैं।