इन पांच देशों में सबसे सस्ता है मोबाइल डाटा, भारत भी लिस्ट में शामिल
मोबाइल डाटा प्लान्स की कीमतों के मामले में भारत उन पांच देशों में शामिल है, जहां मोबाइल डाटा सबसे सस्ता है। Cable.co.uk की नई रिपोर्ट में सामने आया है कि किन पांच देशों में सबसे सस्ता मोबाइल डाटा मिलता है। इस रिपोर्ट में उन देशों के नाम भी शामिल हैं, जहां मोबाइल डाटा के लिए यूजर्स को सबसे ज्यादा खर्च करना पड़ता है। सभी 233 देशों में 1GB डाटा की औसत कीमत को रिपोर्ट का आधार बनाया गया है।
इन देशों में सबसे सस्ता है मोबाइल डाटा
इजरायल में मोबाइल डाटा की कीमत सबसे कम सामने आई है, जहां 1GB डाटा के लिए केवल 0.04 डॉलर (करीब 3.20 रुपये) खर्च करने होते हैं। दूसरी पोजीशन पर रही इटली में 1GB डाटा की औसत कीमत 0.12 डॉलर (करीब 9.59 रुपये) है। इसके बाद 1GB डाटा के लिए क्रम से सैन मार्टिनो में 0.14 डॉलर (करीब 11.19 रुपये) और फिजी में 0.15 डॉलर (करीब 11.99 रुपये) खर्च करने पड़ते हैं।
सस्ते डाटा वाले देशों में पांचवीं पोजीशन पर भारत
अच्छी बात यह है कि सबसे सस्ते मोबाइल डाटा वाले पांच देशों की लिस्ट में भारत भी शामिल है और यह पांचवीं पोजीशन पर है। भारत में 1GB डाटा के लिए यूजर्स को औसत 0.17 डॉलर (करीब 13.59 रुपये) खर्च करने पड़ते हैं। बता दें, मोबाइल डाटा प्लान्स सस्ते होने के लिए भारत में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया (Vi) जैसी प्राइवेट कंपनियों के बीच चल रही प्रतिस्पर्धा जिम्मेदार है।
इन देशों में सबसे महंगा है मोबाइल डाटा का इस्तेमाल
महंगे मोबाइल डाटा वाले देशों की लिस्ट में सेंट हेलेना का नाम सबसे ऊपर है, जहां 1GB डाटा की औसत कीमत 41.06 डॉलर (करीब 3,323.92 रुपये) सामने आई है। इसके बाद क्रम से फाकलैंड आईलैंड्स, साओ टोम एंड प्रिंसिपे, तोकेलाउ और यमन में यूजर्स को 1GB डाटा के लिए 38.45 डॉलर (करीब 3,072.11 रुपये), 29.49 डॉलर (करीब 2,356.21 रुपये), 17.88 डॉलर (करीब 1,428.59 रुपये) और 16.58 डॉलर (करीब 1,324.72 रुपये) खर्च करने पड़ते हैं।
मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में पीछे है भारत
बीते दिनों ओखला के लेटेस्ट स्पीडटेस्ट ग्लोबल इनडेक्स में सामने आया है कि मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत पड़ोसी देशों से पीछे है। मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत 118वीं पोजीशन पर खिसक गया है। इसने जून महीने में 14Mbps की औसत डाउनलोड स्पीड रिकॉर्ड की, जो मई में 14.28Mbps रिकॉर्ड की गई थी। नेपाल, पाकिस्तान, चीन और श्रीलंका सभी में भारत के मुकाबले बेहतर मोबाइल इंटरनेट स्पीड मिलती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
जून महीने के डाटा के मुताबिक, मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में नॉर्व पहली पोजीशन पर बरकरार है। वहीं, फिक्स्ड ब्रॉडबैंड के मामले में चिली ने सिंगापुर को पीछे छोड़ते हुए टॉप पोजीशन पर कब्जा किया है।
भारत में 5G प्लान्स भी सस्ते होने की उम्मीद
अगले कुछ महीनों में भारत में 5G रोलआउट शुरू हो जाएगा और इसके लिए स्पेक्ट्रम नीलामी की प्रक्रिया चल रही है। संकेत मिले हैं कि भारत में 5G प्लान्स की कीमत दुनिया के दूसरे देशों के मुकाबले कम होगी। IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बीते दिनों बताया है कि साल 2022 के आखिर तक भारत के 20 से 25 शहरों में 5G इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलने लगेगी और 5G प्लान्स की कीमत ग्लोबल मार्केट के मुकाबले कम होगी।