हरियाणा में नया उत्पादन संयंत्र लगाएगी मारुति सुजुकी, 11,000 करोड़ रुपये करेगी निवेश
क्या है खबर?
देश में कार बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruri Suzuki India) ने हरियाणा में अपने नए उत्पादन संयंत्र के लिए जगह चुन ली है।
नए प्लांट के लिए कंपनी लगभग 11,000 करोड़ रुपये निवेश करने वाली है। काफी समय से कंपनी अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए नया उत्पादन संयंत्र (Manufacturing Plant) लगाने की तैयारी कर रही थी और इसके लिए मारुति सुजुकी हरियाणा सरकार से बातचीत भी कर रही थी।
जानकरी
कंपनी को आवंटित हुई है 800 एकड़ जमीन
नए प्लांट के लिए मारुति को हरियाणा के सोनीपत के IMT खरखोदा में 800 एकड़ जमीन को आवंटित हुई है, जिसकी प्रक्रिया अब पूरी हो गई है।
नए उत्पादन संयंत्र में निवेश के लिए कंपनी ने हरियाणा सरकार के साथ चर्चा भी की थी। जानकारी के अनुसार, नया प्लांट 2025 तक बन कर तैयार हो जाएगा।
वहीं, भविष्य में कंपनी इस संयंत्र को और भी बड़ा बनाने पर काम कर सकती है।
उत्पादन
नए संयंत्र में हर साल बनेंगी 2.5 लाख गाड़ियां
रिपोर्ट्स की मानें तो नए फैक्ट्री की उत्पादन क्षमता 2.5 लाख यूनिट प्रति वर्ष होगी। हालांकि, कंपनी को निर्माण से जुड़ी प्रशासनिक मंजूरियां ली जानी अभी बाकी है।
बता दें कि मारुति सुजुकी सालाना 20 लाख से अधिक गाड़ियां बनाती है। हरियाणा के गुड़गांव और मानेसर में कंपनी के दो प्लांट हैं जिनकी क्षमता सालाना 15.80 लाख लाख गाडियां बनाने की है। वहीं, सुजुकी मोटर के गुजरात प्लांट में सालाना पांच लाख गाड़ियां बनाई जाती हैं।
उत्पादन
गाड़ियों का उत्पादन बढ़ाएगी कंपनी
सेमीकंडक्टर की कमी के कारण मारुति सुजुकी की 3.25 लाख गाड़ियों की डिलीवरी रुकी हुई है और इस वजह से कंपनी के मॉडलों का वेटिंग पीरियड भी बढ़ रहा है।
गौरतलब है कि आर्डर पूरा नहीं कर पाने के कारण कंपनी को मजबूरन अपनी गाड़ियों के वेटिंग पीरियड बढ़ाने पड़ रहे हैं।
ऐसे में नए प्लांट के लग जाने से कंपनी का उत्पादन बढ़ेगा और मारुति की गाड़ियों पर चल रहे वेटिंग पीरियड में भी कमी आएगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
मारुति एकमात्र ऐसी कंपनी है जो सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रिक पार्ट्स की कमी के बाद भी हर महीने लाखों गाड़ियां बेचती है।
हर बार की तरह मारुति की छोटी गाड़ियों को सबसे अधिक पसंद किया गया। हैचबैक और कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में कंपनी के पास कुल नौ गाड़ियां हैं और पिछले महीने कंपनी की बिक्री में इनका योगदान 59,184 यूनिट्स का रहा।
बता दें कि इसी साल कंपनी ने अपनी नई बलेनो, सेलेरियो और वैगनआर को लॉन्च किया है।