जियोफोन नेक्स्ट में मिलेगा खास फीचर्स वाला प्रगति OS, दीपावली के आसपास लॉन्च होगा
क्या है खबर?
रिलायंस जियो की ओर से नए जियोफोन अपग्रेड की घोषणा इस साल कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में की गई थी लेकिन इसे अभी तक मार्केट में नहीं उतारा गया है।
अब सामने आया है कि जियोफोन नेक्स्ट नाम के इस डिवाइस को दीपावली के आसपास लॉन्च किया जाएगा।
कंपनी ने जियोफोन नेक्स्ट की बिक्री से पहले एक शॉर्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें पता चला है कि इस डिवाइस में 'प्रगति OS' दिया जाएगा।
लॉन्च
अगले महीने आएगा जियो का सस्ता फोन
रिलायंस की ओर से नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन अगले महीने दीपावली के मौके पर लॉन्च किया जा सकता है, जो 4 नवंबर को है।
पहले यह फोन गणेश चतुर्थी पर मार्केट में लॉन्च होने की बात कही गई थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। तब कंपनी ने चिपसेट शॉर्टेज को इसका रिलीज टलने की वजह बताया था।
माना जा रहा है कि जियोफोन नेक्स्ट की कीमत और आधिकारिक रिलीज डेट जल्द सामने आ सकती है।
ऑपरेटिंग सिस्टम
आखिर क्या है जियोफोन नेक्स्ट का प्रगति OS?
'मेकिंग ऑफ जियोफोन नेक्स्ट' टाइटल वाले वीडियो से पता चला है कि नए डिवाइस के बजट हार्डवेयर में ऑप्टिमाइज्ड एक्सपीरियंस देने के लिए प्रगति OS दिया जाएगा।
इस नए OS बिल्ट को जियो ने गूगल के साथ पार्टनरशिप में तैयार किया है और यह एंड्रॉयड गो का टोन डाउन वर्जन हो सकता है।
रिलायंस का कहना है कि प्रगति OS को भारतीय यूजर्स की जरूरतें समझते हुए डिजाइन किया गया है।
बयान
आधिकारिक बयान में किया प्रगति OS का जिक्र
कंपनी ने आधिकारिक बयान में कहा, "प्रगति OS को जियो और गूगल के इंजीनियर्स ने मिलकर तैयार किया है और इसका मकसद कम कीमत पर ट्रूली सीमलेस एक्सपीरियंस देते हुए प्रगति (प्रोग्रेस) लाना है।"
इसके अलावा रिलायंस ने कन्फर्म किया है कि जियोफोन नेक्स्ट में क्वालकॉम का प्रोसेसर दिया जाएगा, हालांकि यह कौन सा चिपसेट होगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है।
इसमें जियो फैमिली की कई ऐप्स प्री-इंस्टॉल्ड मिल सकती हैं।
स्पेसिफिकेशंस
ऐसे होंगे जियोफोन नेक्स्ट के फीचर्स
पिछले लीक्स की मानें तो डिवाइस में 5.5 इंच का HD डिस्प्ले मिलेगा और यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 215 प्रोसेसर के साथ आएगा।
जियो इस स्मार्टफोन को 2GB रैम के साथ 16GB स्टोरेज और 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज वेरियंट्स में ला सकती है।
जियोफोन नेक्स्ट में 13MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा और सामने 8MP फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
2,500mAh बैटरी वाले इस डिवाइस में 3.5mm हेडफोन जैक मिल सकता है।
कीमत
आ सकते हैं डिवाइस के दो वेरियंट्स
कुछ रिपोर्ट्स में सामने आया है कि जियोफोन नेक्स्ट को कंपनी दो वर्जन्स में लॉन्च कर सकती है।
पहले बेसिक वर्जन की कीमत करीब 5,000 रुपये और दूसरे एडवांस्ड वर्जन की कीमत 7,000 रुपये हो सकती है।
हालांकि, जियो ने इस डिवाइस को फाइनांस करने के लिए कई बैंक्स के साथ पार्टनरशिप की है और ग्राहकों को शुरू में डिवाइस की कीमत का केवल 10 प्रतिशत देना होगा।
यह डिवाइस दुनिया का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन हो सकता है।