BSNL ने लॉन्च किया नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान, अनलिमिटेड कॉल्स के साथ डेली 1GB डाटा

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। यह प्लान रोज के लिए अनलिमिटेड कॉल्स और 1GB डाटा प्रदान करता है। BSNL की ये प्रीपेड योजना सभी राज्य के स्वामित्व वाले दूरसंचार ऑपरेटर के प्रीपेड ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। डेटा और कॉलिंग के अलावा, 87 रुपये के प्रीपेड पैकेज में प्रतिदिन 100 SMS भी शामिल हैं। इसके पहले वोडाफोन आइडिया ने 82 रुपये प्लान लॉन्च किया था।
BSNL साइट ने 87 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान को लिस्ट किया है, जो डेली हाई स्पीड 1GB डाटा देता है। प्लान में नेट की लिमिट खत्म होने के बाद नेटवर्क की स्पीड घटकर 40kbps तक हो जाती है। इसके अलावा इस प्रीपेड प्लान में रोज के 100 SMS की सुविधा दी जा रही है। इस प्लान के सभी फायदे 14 दिनों की वैलिडिटी के साथ उपलब्ध हैं।
कंपनी के मुताबिक, यह नया रिचार्ज प्लान सभी सर्किल में उपलब्ध किया गया है। यह प्लान मुंबई और दिल्ली में MTNL नेटवर्क सहित होम, लोकल सर्विस एरिया और नेशनल रोमिंग में अनलिमिटेड लोकल और STD वॉयस कॉलिंग भी प्रदान करता है। इसके अलावा प्लान में वन97 कम्युनिकेशंस के Hardy Mobile Games सर्विस का एक्सेस भी मिलता है, जहां यूजर्स स्पोर्ट्स, कैजुअल और आर्केड जैसे गेम्स का मजा ले सकेंगे।
BSNL ने इस साल की शुरूआत में एक नए प्रीपेड प्लान की घोषणा की थी, जो 797 रुपये का था। यह पैक रोजाना 2GB डाटा, अनलिमिडेट वॉयस कॉलिंग और 100 SMS 60 दिनों के लिए प्रदान करता है। डाटा लिमिट खत्म होने के बाद नेटवर्क की स्पीड घटकर 80kbps हो जाती है, जो पूरे 395 दिनों के लिए वैध होती है। मतलब की यह प्लान 395 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।
BSNL से पहले वोडाफोन आइडिया ने भी 82 रुपये का नया प्लान एक ऐड-ऑन पैक लॉन्च किया है, जिसे आप एक्टिव प्लान के साथ भी रिचार्ज करा सकते हैं। इस प्लान में आपको 28 दिनों के लिए SonyLIV प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलता है। प्लान में ग्राहकों को कुल 4GB डाटा दिया जाता है। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और SMS की सुविधा नहीं दी जाती है। इस प्लान की वैलिडिटी भी 14 दिनों की होती है।
देश में BSNL के वायरलेस कनेक्शन शहरों के साथ गांवों को भी कवर करते हैं। मौजूदा समय में इनके कनेक्शन की क्षमता 1142.50 लाख की है, जिसमें 1131.86 लाख मोबाइल कनेक्शन कार्य कर रहे हैं।