इनमें से कोई भी पासवर्ड इस्तेमाल करते हैं आप तो फौरन बदलें, सामने आई लिस्ट
सोशल मीडिया से लेकर ऑनलाइन बैंकिंग तक के लिए पासवर्ड्स आपके अकाउंट की चाभी की तरह काम करते हैं। यूजर्स को अपने अकाउंट के लिए खुद पासवर्ड बनाने का विकल्प मिलता है और ज्यादातर लोग सामान्य शब्दों या नाम को पासवर्ड बना लेते हैं। ऐसे पासवर्ड्स याद रखना जितना आसान होता है, उन्हें हैक करना उससे कहीं ज्यादा आसान हो जाता है। सिक्योरिटी सॉल्यूशंस कंपनी नॉर्डप्रेस की ओर से सबसे कमजोर पासवर्ड्स की लिस्ट शेयर की गई है।
आसानी से क्रैक किए जा सकते हैं ये पासवर्ड्स
नॉर्डप्रेस हर साल '200 सबसे सामान्य पासवर्ड्स' की एक लिस्ट रिलीज करती है। इस लिस्ट में वे पासवर्ड्स शामिल होते हैं, जिन्हें हैकर्स और साइबर अपराधी चंद मिनटों में क्रैक कर सकते हैं। लिस्ट में ऐसे सामान्य शब्द हैं, जिन्हें ढेरों यूजर्स अपने पासवर्ड के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर आप भी इस लिस्ट में शामिल कोई पासवर्ड इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसे फौरन बदल देना चाहिए।
लिस्ट में शामिल हैं ये कमजोर पासवर्ड्स
जो पासवर्ड्स आपको फौरन बदल लेने चाहिए, उनकी लिस्ट में अभिषेक, आदित्य, आशीष, अंजलि, अर्चना, अनुराधा, दीपक, दिनेश, गौरव, हर्ष, खुशी, कार्तिक, लवली, मनीष, मनीषा, नवीन, निखिल, प्रियंका, प्रकाश, पूनम, प्रशांत, प्रसाद, पंकज, प्रदीप, प्रवीण, रश्मि, राहुल, राजकुमार, राकेश, रमेश, राजेश, सचिन, संजय, संदीप, स्वीटी, सुरेश, संतोष, सिमरन, संध्या, सनी, टिंकल और विशाल शामिल हैं। गणेश, गायत्री, हनुमान, हरिओम, कृष्ण, लक्ष्मी, महेश और साईंराम जैसे आध्यात्मिक नाम भी कमजोर पासवर्ड्स हैं।
अकाउंट सुरक्षा को लेकर सतर्क नहीं हैं यूजर्स
रिपोर्ट में कहा गया है कि लाखों इंटरनेट यूजर्स अपने अकाउंट की सुरक्षा को लेकर लापरवाह हैं। ये यूजर्स नया अकाउंट सेटअप करते वक्त कभी अपने मोबाइल नंबर, कभी नाम तो कभी जन्मतिथि को पासवर्ड बना देते हैं। इस तरह के पासवर्ड्स वाले अकाउंट चंद मिनट या फिर कई बार सेकेंड्स में हैक किए जा सकते हैं। भारत में 62 सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले पासवर्ड्स को एक सेकेंड से कम में हैक किया जा सकता है।
क्या है मजबूत पासवर्ड का मतलब?
साइबर सुरक्षा एक्सपर्ट्स यूजर्स को मजबूत पासवर्ड्स बनाने की सलाह देते हैं। ऐसे पासवर्ड्स में अंग्रेजी अल्फाबेट्स, नंबर्स और स्पेशल कैरेक्टर्स शामिल होते हैं। पासवर्ड बनाते समय कई साइट्स दिखाती हैं कि वह मजबूत है या नहीं। इस तरह के पासवर्ड्स याद रखना बेहद जरा मुश्किल हो सकता है लेकिन इनके साथ आपका अकाउंट, पैसा और पर्सनल डाटा ज्यादा सुरक्षित होता है। पासवर्ड्स याद रखने के लिए आप लास्टपास या पासवर्ड मैनेजर जैसे टूल्स की मदद ले सकते हैं।
ऐसे तैयार करें अपना मजबूत पासवर्ड
कभी भी पासवर्ड में अपने नाम, फोन नंबर और जन्मतिथि जैसी पर्सनल जानकारी इस्तेमाल ना करें। तय करें कि पासवर्ड में अल्फाबेट, नंबर और स्पेशल कैरेक्टर्स तीनों शामिल हों। एक ही पासवर्ड कई अकाउंट्स के लिए इस्तेमाल ना करें, जिससे किसी एक के हैक होने की स्थिति में दूसरा अकाउंट सुरक्षित रहे। बार-बार अपने अकाउंट पासवर्ड्स बदलने की आदत डालें। आप गूगल पासवर्ड चेकअप टूल जैसे सॉफ्टवेयर एक्सटेंशंस की मदद भी ले सकते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
दुनियाभर में 123456 सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला पासवर्ड है, वहीं भारत में सबसे ज्यादा इंटरनेट यूजर्स 'पासवर्ड' (password) शब्द को ही पासवर्ड की तरह इस्तेमाल करते हैं। भारत में इसका इस्तेमाल 17 लाख से ज्यादा यूजर्स अपने अकाउंट्स के लिए कर रहे हैं।