34 लाख पेटीएम मॉल यूजर्स का पर्सनल डाटा हुआ लीक, कंपनी ने दिया सुरक्षा का भरोसा
क्या है खबर?
पेटीएम मॉल वेबसाइट के आज से करीब दो साल पहले 2020 में हैक होने की बात सामने आई है।
Have I Been Pwned वेबसाइट पर सामने आया है कि इस हैक में करीब 34 लाख पेटीएम मॉल यूजर्स का पर्सनल डाटा लीक हुआ था।
फायरफॉक्स मॉनीटर पर जाकर पेटीएम मॉल यूजर्स चेक कर सकते हैं कि वे इस लीक में प्रभावित हुए या नहीं।
हालांकि, कंपनी ने हैकिंग और डाटा लीक के दावों को नकार दिया है।
ट्वीट
एक ट्वीट से सामने आया मामला
पेटीएम मॉल लीक से जुड़ी बात तब सामने आई, जब Have I Been Pwned वेबसाइट क्रिएटर ट्रॉय हंट ने एक पुरानी रिपोर्ट ट्वीट की।
कई यूजर्स ने ट्वीट के जवाब में कन्फर्म किया कि उनकी ईमेल IDs और फोन नंबर दो साल पहले हुई हैकिंग के बाद लीक हुए।
आपको बता दें, Have I Been Pwned वेबसाइट पर जाकर आप चेक कर सकते हैं कि आपके अकाउंट से जुड़ी जानकारी या पासवर्ड्स कभी लीक हो नहीं हुए हैं।
डाटा
लीक्ड डाटा में यह पर्सनल जानकारी शामिल
रिपोर्ट में बताया गया है कि करीब 34 लाख पेटीएम मॉल यूजर्स इस डाटा लीक से प्रभावित हुए।
सामने आया है कि इस लीक्ड डाटा में उनके ईमेल एड्रेस से लेकर नाम, फोन नंबर, जेंडर, जन्मतिथि और आय जैसी जानकारी शामिल है।
लीक्ड डाटाबेस पेटीएम मॉल पर उनकी ओर से की गई खरीददारी का डाटा भी दिखाता है।
हालांकि, पेमेंट कंपनी ने किसी तरह के डाटा लीक से इनकार किया है और रिपोर्ट के सच होने पर सवाल उठाए हैं।
सफाई
'पूरी तरह सुरक्षित है पेटीएम यूजर्स का डाटा'
मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए पेटीएम ने कहा, "हमारे यूजर्स का डाटा पूरी तरह सुरक्षित है। साल 2020 में डाटा लीक से जुड़े दावे पूरी तरह झूठे और बेबुनियाद हैं।"
कंपनी ने कहा, "Have I Been Pwned प्लेटफॉर्म पर अपलोड किए गए एक फेक डंप के चलते फायरफॉक्स ब्राउजर को डाटा लीक का अलर्ट गलती से मिला है। हम फायरफॉक्स के साथ बात कर रहे हैं, जिससे इस मामले को सुलझाया जा सके।"
सावधानी
ऐसे चेक करें अपने डाटा की स्थिति
आप चेक कर सकते हैं कि आपकी पर्सनल डीटेल्स भी लीक्ड डाटा में शामिल तो नहीं हैं।
इसके लिए आपको फायरफॉक्स मॉनीटर की ओर से दिए गए लिंक www.monitor.firefox.com/scan पर क्लिक करना होगा।
यहां अपना ईमेल एड्रेस या फिर फोन नंबर लिखने के बाद एंटर करना होगा और दिख जाएगा कि आपका डाटा लीक तो नहीं हुआ।
अगर आप भी डाटा लीक का शिकार हुए हैं, तो फौरन अकाउंट का पासवर्ड बदलने में ही समझदारी है।
विकल्प
इस वेबसाइट पर भी जा सकते हैं आप
फायरफॉक्स मॉनीटर भी डाटा लीक से जुड़ी जानकारी Have I Been Pwned की मदद से देता है।
आप सीधे www.haveibeenpwned.com पर जाकर अकाउंट की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं।
साथ ही आपको तय अंतराल पर अपने अकाउंट का पासवर्ड बदलते रहने की सलाह भी दी जाती है।
इसके अलावा उतना ही डाटा किसी अकाउंट या सेवा के साथ शेयर करें, जो शेयर करना अनिवार्य और उस सेवा के इस्तेमाल के लिए जरूरी है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
पेटीएम कंपनी की शुरुआत साल 2010 में विजय शेखर शर्मा ने की थी और उन्हें चीन में सब्जी की दुकानों पर डिजिटल पेमेंट का विकल्प देखकर यह आइडिया आया था। बता दें, पेटीएम नाम 'पेमेंट थ्रू मोबाइल' का शॉर्ट फॉर्म है।