Page Loader
सुंदर पिचई और प्रधानमंत्री मोदी की पेरिस में हुई मुलाकात, AI पर हुई चर्चा
सुंदर पिचई और प्रधानमंत्री मोदी की पेरिस में हुई मुलाकात (तस्वीर: एक्स/@sundarpichai)

सुंदर पिचई और प्रधानमंत्री मोदी की पेरिस में हुई मुलाकात, AI पर हुई चर्चा

Feb 12, 2025
10:48 am

क्या है खबर?

गूगल के CEO सुंदर पिचई ने पेरिस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और भारत में डिजिटल बदलाव में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की भूमिका पर चर्चा की। पिचई ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्हें प्रधानमंत्री से मिलकर खुशी हुई और भारत में AI के अवसरों पर बातचीत हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे डी वेंस, उनकी भारतीय मूल की पत्नी उषा और उनके बेटों से भी मुलाकात की और उनके बेटे को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं।

बयान

पिचई ने बैठक पर क्या कहा?

बैठक के बाद पिचई ने कहा, "AI एक्शन समिट के लिए पेरिस में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर बहुत खुशी हुई। हमने AI द्वारा भारत में लाए जाने वाले अविश्वसनीय अवसरों और भारत के डिजिटल परिवर्तन पर हम किस तरह मिलकर काम कर सकते हैं, इस पर चर्चा की।" प्रधानमंत्री के साथ बैठक करने के बाद पिचई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुलाकात की तस्वीर शेयर की है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें पोस्ट

संबोधन

भारत-फ्रांस CEO फोरम को संबोधन

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-फ्रांस CEO फोरम में कहा, "यह सिर्फ व्यावसायिक कार्यक्रम नहीं है, यह भारत और फ्रांस के सबसे प्रतिभाशाली दिमागों का संगम है। आप नवाचार, सहयोग और उन्नति के मंत्र को अपना रहे हैं, उद्देश्य के साथ प्रगति को आगे बढ़ा रहे हैं।" उन्होंने दोनों देशों के व्यापारिक नेताओं को आर्थिक विकास के लिए मिलकर काम करने की बात कही। मोदी ने कहा कि भारत और फ्रांस सिर्फ लोकतांत्रिक मूल्यों से नहीं, बल्कि नवाचार से भी जुड़े हैं।

AI एक्शन समिट में सहयोग पर जोर

AI एक्शन समिट में सहयोग पर जोर

प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ AI एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता की। इस शिखर सम्मेलन में वैश्विक नेताओं, नीति निर्माताओं और विशेषज्ञों ने AI और तकनीकी सहयोग पर चर्चा की। इस दौरान मोदी ने कहा, "भारत और फ्रांस मिलकर वैश्विक समस्याओं के समाधान में योगदान दे रहे हैं।" समिट का समापन उच्च स्तरीय चर्चाओं के साथ हुआ, जिसमें दोनों देशों ने AI तकनीक में साझेदारी को मजबूत करने पर सहमति जताई।