Page Loader
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू व्हाइट हाउस पहुंचने वाले पहले विदेशी मेहमान बनेंगे, ट्रंप ने भेजा निमंत्रण
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को डोनाल्ड ट्रंप ने भेजा आमंत्रण

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू व्हाइट हाउस पहुंचने वाले पहले विदेशी मेहमान बनेंगे, ट्रंप ने भेजा निमंत्रण

लेखन गजेंद्र
Jan 29, 2025
01:19 pm

क्या है खबर?

अमेरिका के नवनियुक्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद व्हाइट हाउस में पहले विदेशी मेहमान के तौर पर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को आमंत्रित किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से इजरायली प्रधानमंत्री को भेजे गए निमंत्रण पत्र में 4 फरवरी को व्हाइट हाउस आने का न्योता दिया गया है। पत्र में लिखा है, "मेरे दूसरे कार्यकाल के दौरान अपने पहले विदेशी नेता के रूप में आपकी मेजबानी करना मेरे लिए सम्मान की बात होगी।"

आमंत्रण

इजरायल को क्यों भेजा गया पहला न्योता?

ट्रंप द्वारा नेतन्याहू को सबसे पहले पत्र भेजकर व्हाइट हाउस बुलाने का सबसे बड़ा कारण गाजा में शांति समझौते को कायम रखना है, जो अक्टूबर 2023 से चल रहा था। नेतन्याहू से ट्रंप की मुलाकात के दौरान इस बात पर भी चर्चा होगी कि कैसे इजरायल और उसके पड़ोसियों के बीच शांति लाई जा सके और अपने साझा शत्रुओं का मुकाबला करने का प्रयास किया जाए। ट्रंप ने कहा था कि उन्हें विश्वास नहीं कि गाजा युद्ध विराम कायम रहेगा।

मेहमान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले विदेशी मेहमान बनने की अटकलों पर विराम

कुछ दिन पहले राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच फोन पर बातचीत हुई थी, जिसके बाद ट्रंप ने कहा था कि सुबह उनकी मोदी से लंबी बातचीत हुई और वह अगले महीने, संभवतः फरवरी में व्हाइट हाउस आने वाले हैं। इससे यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि संभवत: प्रधानमंत्री मोदी व्हाइट हाउस पहुंचने वाले पहले विदेशी मेहमान होंगे। हालांकि, तारीख का खुलासा नहीं हुआ था। अब इजरायल के प्रधानमंत्री को आमंत्रण भेजकर ट्रंप ने रहस्य खोल दिया।

ट्विटर पोस्ट

ट्रंप का पत्र