LOADING...
जोमैटो पर 'ओपन नाउ' फीचर का कैसे करें इस्तेमाल? जानिए क्या है इसका फायदा 
जोमैटो पर खाना मंगवाने के लिए आप 'ओपन नाउ' फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं

जोमैटो पर 'ओपन नाउ' फीचर का कैसे करें इस्तेमाल? जानिए क्या है इसका फायदा 

Feb 12, 2025
10:43 am

क्या है खबर?

जब आप भूखे हों और झटपट खाना ऑर्डर करना चाहते हैं तो उस समय पंसदीदा खाने के लिए रेस्तरां खोजना मुश्किल हो जाता है। दिग्गज फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो आपको 'ओपन नाउ' फिल्टर के साथ इसे आसान बनाता है, जिससे यूजर को उस समय खुले रेस्तरां खोजने में मदद मिलती है। हम आपको ऐसा तरीका बता रहे हैं, जिसकी मदद से आपको एंड्रॉयड डिवाइस केवल वे ही रेस्तरां दिखें जो खुले हैं और आपको तुरंत खाना पहुंचा सकते हैं।

शुरुआत 

ओपन नाउ फीचर का कैसे करें इस्तेमाल?

बिना देरी किए खाना मंगवाने के लिए सबसे पहले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में जोमैटो ऐप खोलें और लोकेशन की परमिशन दें। अब रेस्तरां खोजने के लिए सर्च बार पर टैप करें। विकल्प देखने के लिए अपना पसंदीदा खाना या रेस्तरां टाइप करें। अब उस वक्त खुले रेस्तरां की सूची देखने के लिए फनल आइकन से दर्शाए गए 'फिल्टर' विकल्प पर टैप करें। यहां 'ओपन नाउ' को इनेबल करने पर ऐप आपकी सूची से बंद रेस्तरां को हटा देगी।

फायदा 

दूसरे फिल्टर भी काम कर देंगे आसान 

अब आपकी सर्च सूची में केवल उस वक्त खुले हुए रेस्तरां ही रह जाते हैं, जिनमें से अपना पंसदीदा खाना ऑर्डर करने का विकल्प चुनना आसान हो जाता है। 'ओपन नाउ' फिल्टर के साथ जोमैटो के अन्य फिल्टर जैसे- दूरी, रेटिंग और बजट का उपयोग करके आप अपने सर्च परिणाम में और सुधार कर सकते हैं। इस तरह, सूची आपकी खाने की प्राथमिकताओं और जरूरतों के हिसाब से आपके सामने होगी और आपके मापदंड़ों के अनरूप केवल खुले रेस्तरां दिखाएगी।