
बार-बार पासवर्ड्स नहीं बदलते पिचाई, गूगल CEO ने बताईं अपनी आदतें
क्या है खबर?
दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों के सबसे बड़े पद पर बैठे लोग बेहतर जानते हैं कि टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए।
एक इंटरव्यू में अब भारतीय मूल के गूगल और अल्फाबेट CEO सुंदर पिचाई ने अपनी टेक्नोलॉजी से जुड़ी आदतों को लेकर बात की है।
पिचाई ने अपने बच्चों के स्क्रीन टाइम से लेकर अकाउंट पासवर्ड्स बदलने के अपने तरीके के बारे में बताया है।
उन्होंने बताया कि वे कितने मोबाइल फोन इस्तेमाल करते हैं।
यूट्यूब
टेक्नोलॉजी से जुड़ना सीख रहे हैं बच्चे
BBC को दिए एक इंटरव्यू में गूगल CEO से पूछा गया कि क्या वे अपने बच्चों को यूट्यूब वीडियोज देखने की अनुमति देते हैं।
जवाब में पिचाई ने 'हां' कहा और बताया कि नई जेनरेशन को टेक्नोलॉजी को स्वीकार करना सीखना चाहिए क्योंकि यह उनकी जिंदगी का बड़ा हिस्सा बनने वाली है।
स्क्रीनटाइम पॉलिसी को लेकर पिचाई ने कहा कि बच्चों को खुद टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल की सीमाएं तय करने का विकल्प देना चाहिए।
पासवर्ड्स
बार-बार पासवर्ड्स नहीं बदलते पिचाई
इंटरव्यू में पिचाई से पूछा गया कि वे अपने पासवर्ड्स कितनी बार बदलते हैं और जवाब में उन्होंने कहा, "मैं बार-बार अपने पासवर्ड्स नहीं बदलता।"
हालांकि, तय वक्त में अपने पासवर्ड्स बदलते रहना एक अच्छी आदत मानी जाती है।
पिचाई ने यूजर्स को 'टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन' का इस्तेमाल करनी की सलाह दी है, जिससे पासवर्ड्स के साथ एक्सट्रा सुरक्षा लेयर शामिल की जा सके।
उन्होंने कहा, "मैं इसे एक जिम्मेदारी की तरह देखता हूं।"
स्मार्टफोन्स
20 से ज्यादा फोन इस्तेमाल करते हैं सुंदर पिचाई
सर्च इंजन कंपनी गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने बताया कि वे अलग-अलग जरूरतों के लिए 20 से ज्यादा फोन्स इस्तेमाल करते हैं।
पिचाई ने कहा, "मैं लगातार बदलाव कर रहा हूं और टेस्टिंग के लिए आने वाले हर नए फोन को इस्तेमाल करता हूं।"
भारत से जुड़ाव को लेकर सुंदर पिचाई ने कहा, "मैं एक अमेरिकी नागरिक हूं, लेकिन भारत मुझसे जुड़ा है। यानी कि मैं जो भी हूं, यह मेरा बड़ा हिस्सा है।"
AI
आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस पर यह है पिचाई की राय
सुंदर पिचाई ने आर्टिफीशियल इंटेजेंस को लेकर अपना अनुभव शेयर किया और इसे भविष्य बताया।
उन्होंने कहा, "मैं इसे एक सबसे ज्यादा संभावनाओं वाली टेक्नोलॉजी की तरह देखता हूं, जिसो इंसान ने तैयार किया है और इसपर काम किया है।"
पिचाई ने कहा कि AI इंटरनेट पर आग या बिजली की तरह है, लेकिन इसमें अब भी ढेर सारी संभावनाएं हैं।
बता दें गूगल भी आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस से जुड़े कई प्रोडक्ट्स और फीचर्स पर काम कर रही है।