फ्रांस: कौन थे 17 वर्षीय नाहेल, जिनकी हत्या के बाद देशभर में भड़की हिंसा?
फ्रांस में मंगलवार को 17 वर्षीय किशोर नाहेल की हत्या के बाद भड़की हिंसा लगातार जारी है। कई शहरों में आगजनी और लूटपाट हो रही है, जिसमें पुलिसकर्मियों समेत करीब 100 लोग घायल हुए हैं। फ्रांस के आंतरिक मंत्रालय ने बताया है कि पुलिस ने देशभर में अब तक 1,300 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि ट्रैफिक नियम तोड़ने पर एक पुलिसकर्मी ने नाहेल को पास से गोली मार दी थी, जिससे उनकी मौत हो गई।
डिलीवरी ड्राइवर के रूप में काम करते थे नाहेल
फ्रांस की राजधानी पेरिस के पश्चिम में स्थित नैनटेरे शहर में नाहेल एक डिलीवरी ड्राइवर के रूप में काम करते थे। अल्जीरियाई मूल के नाहेल पिछले 3 वर्षों से पाइरेट्स ऑफ नैनटेरे क्लब में रग्बी का खिलाड़ी भी थे। उनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था, लेकिन पुलिस उन्हें जानती थी। नाहेल अपनी मां के साथ रहते थे। उनकी मां ने कहा कि पुलिस ने नाहेल का चेहरा देखने के बाद उन पर गोली चला दी।
किशोर की मौत का फायदा उठा रहे हैं लोग- राष्ट्रपति मैक्रों
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने प्रदर्शनकारियों पर किशोर की मौत का फायदा उठाने का आरोप लगाया है। उन्होंने एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हिंसा को रोकने के लिए अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपने बच्चों को उपद्रव में शामिल होने से रोकने की अपील करने के साथ-साथ सोशल मीडिया से भड़काऊ सामग्री हटाने के निर्देश दिए हैं। हालांकि, उन्होंने आपातकाल की स्थिति की घोषणा करने से मना कर दिया है।
मार्सिले शहर में हुई है सबसे अधिक हिंसा
फ्रांस के दूसरे सबसे बड़े शहर मार्सिले में हिंसा की सबसे अधिक घटनाएं हुई हैं. पुलिस ने कहा कि मध्य मार्सिले में दंगाइयों ने एक बंदूक की दुकान को लूट लिया और कुछ राइफलें चुरा लीं। यहां 80 से अधिक लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। वहीं मार्सिले के मेयर ने राष्ट्रीय सरकार से तुरंत अतिरिक्त सैनिक भेजने की मांग की है। बता दें कि इससे पहले दंगाइयों ने सबसे बड़े पुस्तकालय में आग लगा दी थी।
आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ होगी स्वैच्छिक हत्या की जांच
नेहाल पर गोली चलाने वाले आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ स्वैच्छिक हत्या करने की जांच की जाएगी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पुलिसकर्मी ने हथियार का कानूनी उपयोग करने की शर्तों को पूरा नहीं किया था और जानबूझकर नाहेल पर गोली चला दी। वहीं पुलिसकर्मी ने दावा किया है कि उसे संदेह था कि किशोर किसी और को गाड़ी से कुचल सकता था और इसलिए उसने उस पर गोली चला दी।
UK ने अपने नागरिकों को दी सावधान रहने की सलाह
यूनाइटेड किंगडम (UK) के विदेश कार्यालय ने फ्रांस जाने वाले अपने नागरिकों को यात्रा के दौरान सावधान रहने की चेतावनी दी है। UK सरकार ने कहा कि सड़क यात्रा और स्थानीय परिवहन में व्यवधान हो सकता है और कुछ स्थानीय अधिकारियों द्वारा आगे कर्फ्यू लगाया जा सकता है। वहीं दूसरी तरफ कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने प्रदर्शन और दंगों को लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के साथ बातचीत की।