LOADING...
बजट 2025: शिक्षा में AI का उपयोग बढ़ाने के लिए एक्सीलेंस सेंटर की होगी स्थापना
शिक्षा में AI का उपयोग बढ़ाएगी सरकार

बजट 2025: शिक्षा में AI का उपयोग बढ़ाने के लिए एक्सीलेंस सेंटर की होगी स्थापना

Feb 01, 2025
12:38 pm

क्या है खबर?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज (1 फरवरी) बजट पेश करते हुए बताया कि सरकार शिक्षा क्षेत्र के लिए एक नया एक्सीलेंस सेंटर स्थापित करेगी। यह सेंटर 500 करोड़ रुपये के बजट से बनाए जाएंगे और इसका मुख्य उद्देश्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग शिक्षा में सुधार के लिए करना होगा। इस सेंटर के माध्यम से नए AI मॉडल विकसित किए जाएंगे, जिससे भारतीय शिक्षा प्रणाली में तकनीकी सुधार हो सकेगा और विद्यार्थियों को नई तकनीकी जानकारी मिल सकेगी।

दिशा

AI में नए प्रयासों की दिशा 

यह कदम केंद्र सरकार के AI के क्षेत्र में बढ़ते प्रयासों का हिस्सा है। इससे पहले, 2023 में कृषि, स्वास्थ्य और संधारणीय शहरों के लिए तीन अन्य एक्सीलेंस सेंटर्स की घोषणा की गई थी। इन सेंटर्स का उद्देश्य देश में विभिन्न क्षेत्रों में तकनीकी सुधार और नवाचार को बढ़ावा देना था। अब शिक्षा के क्षेत्र में AI का प्रयोग बढ़ाने के लिए यह नया सेंटर स्थापित किया जाएगा, जो छात्रों के लिए नई संभावनाएं खोलेगा।

एक्सीलेंस सेंटर

अन्य क्षेत्रों में एक्सीलेंस सेंटर का कार्य 

वित्त मंत्री ने बताया कि 2024 में स्वास्थ्य, कृषि और सस्टेनेबल शहरों के लिए जो एक्सीलेंस सेंटर शुरू हुए थे, उनका उद्देश्य इन क्षेत्रों में महत्वपूर्ण सुधार लाना था। स्वास्थ्य क्षेत्र में IIT-दिल्ली और एम्स, कृषि में IIT-रोपड़ और संधारणीय शहरों के लिए IIT-कानपुर काम कर रहे हैं। इन सेंटर्स का उद्देश्य इन क्षेत्रों में तकनीकी नवाचारों को बढ़ावा देना और विकास को आगे बढ़ाना है, ताकि देश में बेहतर परिणाम मिल सकें।