
स्पेस-X ने इस साल लॉन्च किए स्टारलिंक से जुड़े 32 मिशन, तोड़ा एनुअल रिकॉर्ड
क्या है खबर?
अमेरिकी अरबपति एलन मस्क की कंपनी स्पेस-X ने शुक्रवार को इस साल का 32वां रॉकेट लॉन्च किया।
इस लॉन्च के साथ ही कंपनी ने एक कैलेंडर इयर में सबसे ज्यादा लॉन्चेज का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
बता दें, पिछले साल स्पेस-X ने अपने इंटरनेट सैटेलाइट्स को उनकी कक्षा में भेजने के लिए 31 मिशन सफलतापूर्वक लॉन्च किए थे।
मस्क की कंपनी ने इस साल के आखिर तक 52 ऑर्बिटल मिशन पूरे करने का लक्ष्य रखा है।
मिशन
स्टारलिंक सैटेलाइट नेटवर्क तैयार कर रही है स्पेस-X
स्पेस-X ने इस सप्ताह साल 2022 का 32वां लॉन्च अपने फाल्कन 9 रॉकेट की मदद से किया।
इस लॉन्च में भी कंपनी की ब्रॉडबैंड सैटेलाइट नेटवर्क से जुड़े लो-अर्थ ऑर्बिट (LEO) सैटेलाइट्स भेजे गए।
कंपनी CEO एलन मस्क ने एक ट्वीट में टीम को यह लॉन्च रिकॉर्ड बनाने की बधाई दी।
उन्होंने लिखा, 'स्पेस-X टीम को रिकॉर्ड लॉन्च करने के लिए बधाई!' बता दें, इस मिशन में 46 सैटेलाइट्स अंतरिक्ष में भेजे गए।
योजना
साल के आखिर तक 52 ऑर्बिटल मिशन
कंपनी ने शुक्रवार को अपना मिशन कंपनी की कैलिफोर्निया स्थित वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस साइट से लॉन्च किया।
स्पेस-X अब तक 3,000 से ज्यादा स्टारलिंक सैटेलाइट्स अंतरिक्ष में भेज चुकी है।
इस साल स्पेस-X खुद को 52 ऑर्बिटल मिशन्स के लिए तैयार कर रही है और यह आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले लगभग दोगुना है।
कंपनी का दावा है कि इसके फाल्कन 9 रॉकेट को 15 बार तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
बदलाव
कंपनी ने बदली है अपनी रणनीति
मस्क की ओर से साल 2002 में शुरू की गई कंपनी का मकसद अंतरिक्ष में इंसानों की पहुंच बेहतर करना था, जिसमें यह काफी हद तक सफल रही है।
बीते दिनों कंपनी ने अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए फाल्कन 9 रॉकेट्स की मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस किया है।
स्पेस-X कई बार इस्तेमाल किए जा सकने वाले क्रू ड्रैगन्स स्पेसक्राफ्ट भी तैयार कर रही है, जिनके साथ इंसानों को अंतरिक्ष में या फिर अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन तक भेजा जा सकता है।
सफलता
रीयूजेबल रॉकेट्स बनाने वाली पहली कंपनी
स्पेस-X पहली कंपनी है, जिसने बार-बार इस्तेमाल किए जा सकने वाले रॉकेट तैयार किए हैं।
इससे पहले तक अंतरिक्ष मिशन पर जाने वाले रॉकेट नष्ट हो जाते थे और उन्हें धरती पर वापस लाने या दोबारा इस्तेमाल करने का कोई तरीका नहीं था।
मस्क ने अपने फाल्कन रॉकेट्स के साथ अंतरिक्ष स्टेशन तक जाने की लागत 90 प्रतिशत तक कम कर दी है।
साल 2002 में शुरू हुई स्पेस-X को NASA से 1.6 अरब डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट मिला है।
न्यूजबाइट्स प्लस
इनोवेशंस पर काम कर रहे हैं एलन मस्क
एलन मस्क को 'रियल-लाइफ टोनी स्टार्क' कहा जाता है और अपनी कंपनियों के साथ वे मानव सभ्यता को भविष्य के लिए तैयार कर रहे हैं।
उनकी न्यूरालिंक कंपनी इंसानी दिमाग को कंप्यूटर से जोड़ने पर रिसर्च कर रही है। वहीं, हाइपरलूप के साथ मस्क पॉड आधारित ट्रांसपोर्ट सिस्टम तैयार कर रहे हैं।
पिछले महीने 36 घंटे के अंदर स्पेस-X की ओर से तीन सफल रॉकेट लॉन्च किए गए, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।