भारत में स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 के साथ लॉन्च होंगे ये फोन, मिलेंगे दमदार फीचर
क्या है खबर?
क्वालकॉम ने हाल ही में अपना लेटेस्ट और दमदार प्रोसेसर स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 को लॉन्च किया था। ग्लोबल मार्केट में तो पहले से ही इस प्रोसेसर के साथ बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च हो चुके हैं और अब बारी भारतीय बाजार की है।
भारतीय बाजार में इस चिपसेट के साथ कई स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं, जिन्हे अगले महीने तक पेश किया जा सकता है।
आइए जानते है कि अगले महीने में कौन-कौन से स्मार्टफोन दमदार प्रोसेसर के साथ लॉन्च होंगे।
iQOO 9T
iQOO 9T स्मार्टफोन में होगा स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर
iQOO 9T स्मार्टफोन में 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा।
फोन के पीछे BMW स्पोर्ट्स कार जैसा डिजाइन देखा गया है, जिसमें तीन कलर ब्लू, ब्लैक और रेड कलर की स्ट्राइप मौजूद है।
iQOO 9T फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया जा सकता है, जिसके प्राइमरी कैमरे को 40x डिजिटल जूम का सपोर्ट मिलेगा।
फोन में 4,700mAh की बैटरी होगी, जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
वनप्लस 10T 5G
स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा वनप्लस 10T 5G फोन
वनप्लस 10T 5G फोन में 6.7 इंच की फुल HD+फ्लुइड AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जो 120Hz LTPO 2.0 रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।
फोन 16GB तक की रैम के साथ जोड़ा जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 12 आधारित ऑक्सीनOS के साथ आ सकता है।
फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप हो सकता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।
गैलेक्सी Z फोल्ड 4
सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 4 में होगा क्वालकॉम का लेटेस्ट प्रोसेसर
सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 4 में 7.6 इंच की QHD+ AMOLED फोल्डेबल डिस्प्ले और 6.2 इंच की HD+ AMOLED कवर डिस्प्ले होगी, जिसमें दोनों का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। यह फैंटम ब्लैक, ग्रीन और बेज कलर में आएगा।
फोन 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज के साथ आ सकता है। यह स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड 12 आधारित OneUI 4.1 पर काम करेगा।
फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप होगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा शामिल होगा।
गैलेक्सी Z फ्लिप 4
सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 4 में होगा स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर
सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 4 में 6.7 इंच की फुल HD+ AMOLED मेन स्क्रीन और 2.1 इंच की AMOLED कवर डिस्प्ले होगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा।
फोन 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ जुड़ सकता है। यह भी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 आधारित OneUI 4.1 पर काम करेगा।
फोन में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप होगा, जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है।
फोन में 3,700mAh की बैटरी दी जा सकती है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
स्नेपड्रैगन अमेरिका की स्मार्टफ़ोन व कंप्यूटर टेक्नोलॉजी कंपनी है, जो प्रोसेसर और अन्य मोबाइल व कंप्यूटर पार्ट्स बनाती है। इसकी मूल कंपनी क्वालकॉम है। स्नेपड्रैगन की स्थापना जुलाई 1985 को सैन डिएगो, अमेरिका में की गई थी।