Page Loader
एलन मस्क ने दिया ट्विटर को खरीदने का 'आखिरी' ऑफर, इतनी लगाई कीमत
एलन मस्क ने दिया ट्विटर को खरीदने का 'आखिरी' ऑफर

एलन मस्क ने दिया ट्विटर को खरीदने का 'आखिरी' ऑफर, इतनी लगाई कीमत

Apr 14, 2022
04:45 pm

क्या है खबर?

अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीदने का 'सर्वोत्तम और अंतिम' ऑफर दिया है। उनका कहना है कि ट्विटर के लिए भविष्य में असीमित संभावनाएं हैं और वो इस दिशा में काम करेंगे। मस्क ने कहा कि वो ट्वीटर के प्रति शेयर के बदले 54.20 डॉलर का भुगतान करेंगे। उनके ऑफर के हिसाब से ट्विटर की कुल कीमत लगभग 43 बिलियन डॉलर होती है। इसके बाद ट्विटर के शेयर में भारी उछाल देखा गया है।

पत्र

ट्विटर में भारी बदलाव की जरूरत- मस्क

ट्विटर चेयरमैन ब्रेट टेलर को भेजे पत्र में मस्क ने कहा कि निवेश करने के बाद उन्हें अब लगा है कि कंपनी अपने मौजूदा रूप में सामाजिक अनिवार्यता को पूरा नहीं कर सकती। निजी कंपनी के तौर पर ट्विटर में भारी बदलाव की जरूरत है। उन्होंने आगे लिखा, "मेरा यह ऑफर आखिरी और सर्वोत्तम है और अगर यह स्वीकार नहीं किया जाता है तो मैं भागीदार के रूप में अपनी स्थिति पर विचार करुंगा।"

जानकारी

बोर्ड में शामिल होते तो नहीं कर पाते संभावित अधिग्रहण

इसी सप्ताह मस्क ने ट्विटर के बोर्ड में शामिल होने के प्रस्ताव को ठुकराया था। अगर वो बोर्ड में शामिल हो जाते तो वो कंपनी का संभावित अधिग्रहण नहीं कर पाते।

जानकारी

इसी महीने आई थी मस्क के पास शेयर होने की जानकारी

50 वर्षीय मस्क ने गुरुवार को अमेरिकी सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन में फाइलिंग के साथ यह जानकारी दी है। इसी महीने यह जानकारी सामने आई थी कि मस्क ने ट्विटर में 9.2 प्रतिशत की हिस्सेदारी ले रखी है और उनके पास कंपनी के करीब 7.35 करोड़ शेयर हैं। इसके बाद उनके ट्वीटर के बोर्ड में शामिल होने के कयास लगाए जाने लगे थे, लेकिन मस्क ने इससे इनकार कर दिया था। हालांकि, वो कंपनी को सुझाव देते रहेंगे।

जानकारी

ट्विटर में कई बदलाव चाहते हैं एलन मस्क

मस्क ट्विटर के सबसे बड़े शेयरहोल्डर हैं और ट्विटर पर सक्रिय रहते हैं। बोर्ड में शामिल करने की घोषणा के बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में कई बदलावों से जुड़े सुझाव दिए थे। उन्होंने एडिट बटन से जुड़ा पोल शेयर किया था, जिसके बाद कंपनी ने इस फीचर की टेस्टिंग की बात कही। इस फीचर को शुरू में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स के साथ टेस्ट किया जाएगा।

आलोचना

ट्विटर की आलोचना करते रहे हैं मस्क

एलन मस्क खुद भी सक्रिय ट्विटर यूजर हैं और उनके नियमों की आलोचना करते रहे हैं। मस्क पहले भी कह चुके हैं कि सोशल मीडिया कंपनी फ्री स्पीच से जुड़े सिद्धांतों का ध्यान ना रखते हुए लोकतंत्र को कमजोर कर रही है। उन्होंने इससे पहले ट्विटर पोल में पूछा था कि क्या ट्विटर फ्री स्पीच को महत्व देता है और 70 प्रतिशत से ज्यादा यूजर्स ने 'ना' में इसका जवाब दिया।