ट्विटर में एडिट बटन ला सकते हैं एलन मस्क, CEO पराग अग्रवाल ने भी दिए संकेत
टेस्ला CEO एलन मस्क और माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर के बीच कनेक्शन से जुड़ी खबरें लगातार सामने आ रही हैं। अब मस्क ने ट्विटर फीचर से जुड़ा सवाल किया है और खुद कंपनी CEO ने उनके सवाल को रीट्वीट किया है। मस्क ने पूछा है कि क्या ट्विटर यूजर्स प्लेटफॉर्म में एडिट बटन चाहते हैं और फॉलोअर्स से इसपर रिप्लाई करने को कहा है। बता दें, ट्विटर यूजर्स को अभी पोस्ट करने के बाद ट्वीट एडिट करने का विकल्प नहीं मिलता।
एलन मस्क ने शेयर किया ट्वीट पोल
एलन मस्क ने अपने आधिकारिक अकाउंट से एक पोल शेयर किया है। उन्होंने पूछा, "क्या आप एक एडिट बटन चाहते हैं?" पोल में विकल्प के तौर पर उन्होंने 'यस' और 'ऑन' (on) लिखा। जाहिर है, उन्होंने जानबूझकर 'no' की स्पेलिंग गलत लिखी, जिससे ट्वीट में एडिट बटन की जरूरत समझी जा सके। अभी ट्वीट में किसी तरह की टाइपिंग मिस्टेक होने पर यूजर्स को या तो उसे डिलीट करना होगा है, या फिर नया ट्वीट कर गलती सुधारनी पड़ती है।
ट्विटर CEO ने शेयर किया मस्क का ट्वीट
नया एडिट बटन ला सकती है ट्विटर
ट्विटर CEO पराग अग्रवाल ने मस्क के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा, "इस पोल के परिणाम महत्वपूर्ण होंगे। कृपया समझदारी से वोट करें।" साफ है कि ट्विटर भी यूजर्स की राय को महत्व दे रही है। कंपनी ने 1 अप्रैल को बताया कि ट्विटर एक एडिट बटन पर काम कर रही है, जिसे ज्यादातर यूजर्स ने 'अप्रैल फूल्स डे' से जुड़ा मजाक माना। कंपनी ने इस घोषणा के मजाक होने या ना होने की बात कन्फर्म नहीं की है।
इसलिए एडिट का विकल्प नहीं देती ट्विटर
बेशक ट्विटर यूजर्स स्पेलिंग से जुड़ी गलतियों और दूसरी वजहों से लंबे वक्त से एडिट बटन की मांग कर रहे हैं, लेकिन कंपनी ने ऐसा विकल्प अब तक नहीं दिया है। दरअसल, ढेरों पत्रकार, राजनेता और महत्वपूर्ण लोग ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं और वे एक बार लिखी गई बात में बदलाव ना कर सकें, इस वजह से ट्वीट एडिट करने का विकल्प नहीं दिया जाता। ट्वीट एडिट करने के विकल्प के चलते भ्रम की स्थिति पैदा हो सकती है।
25 प्रतिशत से ज्यादा यूजर्स को नहीं चाहिए एडिट बटन
एलन मस्क का पोल अभी खत्म नहीं हुआ है और यूजर्स अगले कुछ घंटे तक इसपर वोटिंग कर सकेंगे। हालांकि, अब तक सामने आए परिणाम दिखाते हैं कि 25 प्रतिशत से ज्यादा यूजर्स को एडिट बटन नहीं चाहिए। ऐसा लगता है कि इन यूजर्स के लिए ट्वीट में बदलाव करने की क्षमता के मुकाबले विश्वसनीयता ज्यादा महत्वपूर्ण है। वहीं, 70 प्रतिशत से ज्यादा यूजर्स ने एडिट बटन के लिए हामी भरी है।
एडिटेड ट्वीट पर दिखाया जाए लेबल
मस्क के पोल पर यूजर्स ने एडिट बटन को लेकर चर्चा भी शुरू कर दी है। एक यूजर ने लिखा कि क्या हो अगर किसी ट्वीट को हजारों रीट्वीट्स और लाइक्स मिलने के बाद एडिट करते हुए उसका मतलब पूरी तरह बदल दिया जाए। अन्य यूजर ने जवाब मे लिखा कि फेसबुक इससे जुड़ा सुधार पहले ही कर चुका है और एडिट किए गए ट्वीट पर यूजर्स को लेबल दिखना चाहिए और पिछला वर्जन देखने का विकल्प मिलना चाहिए।
एलन मस्क के पास है ट्विटर का बड़ा हिस्सा
बीते दिनों सामने आया है कि मस्क ने ट्विटर में 9.2 प्रतिशत की हिस्सेदारी ले रखी है और उनके पास कंपनी के करीब 7.35 करोड़ शेयर हैं। हालांकि, मस्क के ट्विटर में हिस्सेदार होने का मतलब यह नहीं है कि वे ट्विटर बोर्ड का हिस्सा बनने जा रहे हैं। मस्क ट्विटर पर सक्रिय रहते हैं और प्लेटफॉर्म में बड़ी हिस्सेदारी के अलावा प्रभावशाली नाम हैं, ऐसे में ट्विटर उनके सुझाव पर बदलाव कर सकती है।