खास च्यूइंग-गम तैयार कर रहे हैं वैज्ञानिक, करेगा कोरोना संक्रमण को रोकने का काम
कोरोना वायरस संक्रमण पिछले साल बड़ी चुनौती बनकर सामने आया और इससे निपटने के लिए प्रयास चल रहे हैं। वैज्ञानिकों अब एक खास तरह का च्यूइंग-गम तैयार कर रहे हैं, जिसकी मदद से कोविड-19 संक्रमण का खतरा कम हो जाएगा। पौधों पर उगने वाले प्रोटीन के साथ यह च्यूइंग-गम कोविड-19 संक्रमण फैलाने वाले SARS-CoV-2 वायरस के लिए 'जाल' की तरह काम करेगा। सलाइवा में इसका वायरल लोड कम कर संक्रमण का खतरा भी च्यूइंग-गम के साथ कम किया जा सकेगा।
संक्रमण रोकने से फैलने की कोशिश
अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसलवेनिया के हेनरी डेनियल की स्टडी मॉलिक्युलर थेरेपी जर्नल में पब्लिश की गई है। हैरी ने कहा, "SARS-CoV-2 लार ग्रंथियों में पहुंच जाता है और हमें पता है कि जब संक्रमण का शिकार बना कोई व्यक्ति खांसता, छींकता या फिर बात करता है तो वायरस उस तक पहुंच सकता है।" उन्होंने बताया, "च्यूइंग गम के साथ हम वायरस को सलाइवा में ही न्यूट्रलाइज कर देते हैं, जिससे इसे बाकियों तक फैलने से रोका जा सकता है।"
लैब में तैयार किया खास प्रोटीन
महामारी आने से पहले डेनियल एंजियोटेंसिन-कन्वर्टिंग एन्जाइम 2 (ACE2) प्रोटीन के बारे में स्टडी कर रहे थे और इसकी मदद से हाइपरटेंशन का इलाज तलाश रहे थे। यह प्रोटीन उनकी लैब में तैयार किया गया है और इसमें दूसरी बीमारियों के इलाज से जुड़ी संभावनाएं भी हैं और वे इसके लिए पेटेंटेड प्लांट-बेस्ड प्रोडक्शन सिस्टम इस्तेमाल करते हैं। रिसर्चर्स ने कहा है कि इस सिस्टम के साथ प्रोटीन ड्रग सिंथेसिस की महंगी प्रक्रिया की जरूरत नहीं रह जाती।
ऐसे काम करता है ACE2 प्रोटीन
इंसानी कोशिकाओं पर ACE2 के रिसेप्टर्स SARS-CoV-2 के स्पाइक प्रोटीन को भी बाइंड कर लेते हैं, जिससे वायरस संक्रमण नहीं फैला पाता। पिछली रिसर्च में सामने आया है कि ACE2 की मदद से संक्रमण का शिकार हुए लोगों में भी वायरल लोड कम किया जा सकता है। डेनियल और उनके साथी ह्यून कू की ओर से तैयार किया जा रहा च्यूइंग-गम डेंटल प्लॉक भी कम करेगा। यानी कि यह च्यूइंग-गम दांतों के लिए भी फायदेमंद होगा।
पौधों में उगाया जा रहा है ACE2
च्यूइंग-गम की टेस्टिंग करने के लिए टीम ने पौधों में ACE2 उगाया है, जिसे दूसरे कंपाउंड के साथ मिलाया गया है। इस तरह प्रोटीन को आसानी से अलग कर इस्तेमाल किया जा सकता है। रिसर्चर्स इस तरह सफलतापूर्वक सेनेमॉन-फ्लेवर वाले गम टैबलेट्स तैयार कर सकते हैं। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों से लिए गए गम के सैंपल्स में देखने को मिला है कि ACE2 की मौजूदगी SARS-CoV-2 वायरस को न्यूट्रलाइज कर सकती है।
क्लीनिकल ट्रायल के लिए अनुमति का इंतजार
रिसर्च टीम को अपने प्रोडक्ट का क्लीनिकल ट्रायल करने के लिए अनुमति मिलने का इंतजार है। ज्यादा लोगों पर इसका टेस्ट करने के बाद तय किया जा सकेगा कि यह च्यूइंग-गम कितना सुरक्षित और प्रभावशाली है। अगर किसी की संक्रमण स्थिति का पता ना हो, तो उसे ये च्यूइंग-गम देकर संक्रमण को आगे फैलने से रोका जा सकता है। रिसर्चर्स अगले साल की शुरुआत में इसे फाइनल प्रोडक्ट के तौर पर तैयार कर सकते हैं।