भविष्य में पूरी दुनिया के लोगों को मिलेगा फ्री Wi-Fi, चीन की कंपनी ने बताया प्लान
आने वाले समय में आप दुनिया के किसी भी कोने में रहेंगे तो आपको फ्री Wi-Fi की सुविधा मिल सकेगी। आज भले ही चुनिंदा जगहों पर फ्री Wi-Fi की सुविधा मिलती है, लेकिन भविष्य में पूरी दुनिया में Wi-Fi सिग्नल मिलेंगे वो भी बिल्कुल फ्री। चीन की एक इंटरनेट कंपनी इस दिशा में काम कर रही है। कंपनी इसके लिए 2026 तक 272 सैटेलाइट लॉन्च करेगी। आइये जानते हैं कि क्या है यह पूरी योजना।
अगले साल से लॉन्च किए जाएंगे सैटेलाइट
शंघाई स्थित मोबाइल इंटरनेट कंपनी 'लिंकस्योर नेटवर्क' फ्री इंटरनेट सर्विस, कॉन्टेट और लोकेशन बेस्ड सर्विस उपलब्ध कराती है। कंपनी ने अपनी योजना की जानकारी देते हुए बताया कि अगले साल से सैटेलाइट की लॉन्चिंग शुरू की जाएगी और 2020 तक 10 सैटेलाइट लॉन्च किए जाएंगे। एक बार यह सर्विस शुरू होने के बाद दुनियाभर के किसी भी कोने से यूजर फ्री Wi-Fi का इस्तेमाल कर सकेंगे। ये सिग्नल उन जगहों पर भी पहुंचेंगे, जहां टेलीकॉम सिग्नल नहीं पहुंच पाते हैं।
योजना में भारी निवेश करेगी कंपनी
लिंकस्योर नेटवर्क कंपनी की CEO वेंग जिंगयिंग ने बताया कि, कंपनी इस योजना में $43.14 करोड़ निवेश करेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि अलग-अलग ऐप्स और दूसरी चीजों से कंपनी भविष्य में यह रकम कमा लेगी।
फ्री Wi-Fi सर्विस के लिए कंपनियां कर रही हैं काम
संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के मुताबिक, 2017 के अंत तक दुनियाभर में 390 करोड़ लोग ऐसे थे, जिन तक इंटरनेट नहीं पहुंच पाया था। भौगोलिक परिस्थितियों और दूसरी वजहों से दुनिया के कई हिस्सों में टेलीकॉम सुविधाएं नहीं पहुंच पाई हैं। ऐसे में सैटेलाइट के माध्यम से Wi-Fi पहुंचाना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। अभी गूगल, स्पेसएक्स, वनवेब और टेलीसेट जैसी कंपनियों ने सैटेलाइट के जरिए फ्री Wi-Fi सुविधा देने की योजनाओं पर काम करना शुरू कर दिया है।
चीन और भारत बना रहे हैं खुद के GPS सिस्टम
चीन अपना बेडोउ नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (BDS) तैयार कर रहा है। यह US GPS, रूस के GLONASS और यूरोपीय यूनियन के Galilio GPS के बाद दुनिया का चौथा नेविगेशन सिस्टम होगा। भारत भी 'नाविक' नाम से इंडियन रीजनल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (IRNSS) बना रहा है।