चार कैमरों के अलावा रेडमी नोट 6 प्रो को खास बनाते हैं ये फीचर्स
क्या है खबर?
चीन की स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने 22 नवंबर को रेडमी नोट 6 प्रो लॉन्च किया था। इस फोन की कीमत Rs. 13,999 से शुरू होती है।
लॉन्चिंग के अगले दिन फ्लिपकार्ट पर हुई सेल में यह फोन कुछ ही सेकंड्स में आउट ऑफ स्टॉक हो गया।
कंपनी ने इस फोन में कई ऐसे फीचर्स दिए हैं जो इसे लोगों की पहली पसंद बना रहे हैं।
आज हम आपको उन फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
डिस्प्ले
बड़ा डिस्प्ले देता है वीडियो देखने का शानदार अनुभव
रेडमी नोट 6 प्रो में एज-टू-एज डिस्प्ले लगा है। इसके कटआउट में डुअल सेल्फी कैमरा, इयरपीस और सेंसर लगाए गए हैं।
इसकी स्क्रीन का साइज 6.26 इंच है जो 1080x2280 पिक्सल के साथ आती है।
फोन के डिस्प्ले की ब्राइटनेस 500 निट्स तक जा सकती है, जिसकी मदद से आप धूप में भी आसानी से फोन में वीडियो और फोटो देख सकते हैं।
बड़े डिस्प्ले के कारण यूजर को वीडियो देखने का शानदार अनुभव मिलता है।
सुरक्षा
पानी की बौछार से बचाने के लिए स्पेशल कोटिंग
बड़े फोन का हाथ से गिरकर टूटने का जोखिम रहता है, लेकिन रेडमी नोट 6 प्रो के साथ ऐसा नहीं होगा।
इसमें गोरिल्ला ग्लास दिया गया है, जो डिस्प्ले का बचाव करता है।
यह कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन है, जिसमें P2i कोटिंग दी गई है। यह कोटिंग फोन को हल्की बौछारों से बचाएगी।
इसके अलावा इसमें इनबिल्ट Mi रिमोट ऐप दी गई है जिसकी मदद टीवी, कैमरा, लाइट, फैन और एसी को कंट्रोल किया जा सकता है।
कैमरा
फोन में लगे हैं चार कैमरे
रेडमी नोट 6 प्रो में कुल चार कैमरे लगे हैं। इसमें डुअल रियर और सेल्फी कैमरा मॉड्यूल दिया गया है।
इसके रियर सेटअप में 12 मेगापिक्सल+5 मेगापिक्सल वाले कैमरे लगे हैं। वहीं सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल के कैमरे दिये गये हैं। इससे पोर्ट्रेट सेल्फी ली जा सकती है।
साथ ही सेल्फी कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के साथ आता है जो कैमरे की सेटिंग को ऑटोमैटिक सेट कर देता है।
प्रोसेसर
दमदार प्रोसेसर के साथ आता है फोन
शाओमी के इस सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर लगा है। साथ ही इसमें एड्रेनो 509 ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट लगी है।
यह फोन दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसका पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, वहीं दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।
इसमें 4000 mAh की बैटरी लगी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
गेमिंग
गेमिंग के शौकीनों के लिए गेम बूस्टर मोड
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो के साथ आता है। कंपनी ने इसमें MIUI 10 दिया है।
भारत में यह कंपनी का पहला डिवाइस है, जिसमें बिक्री के साथ MIUI 10 मिल रहा है। यह पुराने इंटरफेस से 10 प्रतिशत तेज है।
इसमें वर्चुअल बटन को हटाकर जेस्चर कंट्रोल दिया गया है। इसके अलावा इसमें गेम बूस्टर मोड भी मिलता है जो गेम खेलने के अनुभव को बेहतर बनाता है।
कंपनी इसमें एंड्रॉयड पाई अपडेट देने पर काम कर रही है।
WiFi
WiFi के लिए खास फीचर
कंपनी ने इसमें WiFi Passthrough फीचर दिया है। यह एक WiFi कनेक्शन को कई कनेक्शन में बदल देता है।
दूसरे शब्दों में कहें तो इसे कनेक्शन रिपीटर के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
उदाहरण के लिए अगर आपके पास एक डिवाइस यूज करने के लिए WiFi कनेक्शन है तो आप इस स्मार्टफोन की मदद से उसे कई कनेक्शन में बदलकर इससे कई डिवाइस कनेक्ट कर सकते हैं।