फ्री में कोडिंग सिखा रही है ऐपल, जल्दी करें रजिस्ट्रेशन
अगर आप कोडिंग सीखना चाहते हैं तो दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी ऐपल आपको बड़ा मौका दे रही है। ऐपल ने दुनियाभर के छात्रों को फ्री में कोडिंग एजुकेशन देने के लिए 'Everyone Can Code' प्रोग्राम पेश किया है। इसके लिए आपको ऐपल स्टोर जाना होगा, जहां बच्चों से लेकर बड़ों को कोडिंग सिखाई जाएगी। इसके तहत दुनियाभर के ऐपल स्टोर में एक से 14 दिसंबर तक 'Hour of Code' सेशन चलेंगे। सेशन में भाग लेने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
खेल-खेल में सिखाई जाएगी कोडिंग
ऐपल एक दिसंबर से 14 दिसंबर तक 'Today at Apple' के तहत कोडिंग सेशन शुरू करेगी। इसके तहत कोडिंग के अलग-अलग स्तरों के बारे में बताया जाएगा। किड्स ऑवर सेशन में छह से 12 साल तक के बच्चों को रोबोट के सहारे कोडिंग और 12 साल से अधिक उम्र के लोगों को स्विफ्ट प्लेग्राउंड और आईपैड के सहारे कोडिंग कॉन्सेप्ट के बारे में बताया जाएगा। इन सेशन में म्यूजिक, वीडियो और फोटो के सहारे कोडिंग के बारे में बताया जाएगा।
क्या है स्विफ्ट प्लेग्राउंड?
कंपनी ने क्लासरूम से बाहर कोडिंग सीखाने के लिए स्विफ्ट कोडिंग क्लब मटेरियल पेश किया है। स्विफ्ट, कंपनी की आसानी से समझ में आने वाली प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसका इस्तेमाल प्रोफेशनल डेवलपर्स ऐप तैयार करने के लिए करते हैं।
फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है स्विफ्ट प्लेग्राउंड
कंप्यूटर साइंस एजुकेशन वीक (3 दिंसबर से 9 दिसंबर तक) के लिए ऐपल ने नई 'Hour of Code' फैसिलिटेटर गाइड बनाई है, जिसके सहारे टीचर्स अपनी क्लास में स्विफ्ट प्लेग्राउंड और दूसरी आईपैड ऐप्स के सहारे सेशन होस्ट कर सकते हैं। स्विफ्ट प्लेग्राउंड को ऐप स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। यह इंग्लिश, जर्मन, फ्रेंच, स्पेनिश, इटैलियन, चाइनीज और जापानी सहित 15 भाषाओ में उपलब्ध हैं। इस ऐप के सहारे खेल-खेल में कोडिंग सीखी जा सकती है।
स्विफ्ट कोड क्लब किट से ये चीजें सीख सकते हैं छात्र
स्विफ्ट कोड क्लब किट टीचर्स और छात्रों को ऐसे टूल्स मुहैया कराती है जिनके सहारे वे अपने कोडिंग क्लब शुरू कर सकते हैं। इसके जरिए छात्र प्रोफेशनल डेवलपर्स के साथ साझेदारी, प्रोटोटाइप ऐप्स और कोडिंग के बारे में सीख सकते हैं।
2016 में शुरू किया गया था प्रोग्राम
ऐपल ने 2016 में 'Everyone Can Code' प्रोग्राम शुरू किया था। इस प्रोग्राम को नर्सरी से लेकर कॉलेज तक के छात्रों को कोडिंग सिखाने और उन्हें प्रोफेशनल बनाने के लिए शुरू किया गया था। इसके तहत टीचर्स, गाइड और लेसन के सहारे छात्र अपने आईपैड पर स्विफ्ट प्लेग्राउंड के सहारे कोडिंग सीख सकते हैं। फिलहाल दुनिया के अलग-अलग देशों में 5,000 से ज्यादा स्कूल, कम्यूनिटी और कॉलेज इस प्रोग्राम का प्रयोग कर रहे हैं।