LOADING...
OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात, कही ये बात
OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की (तस्वीर: ट्विटर@sama)

OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात, कही ये बात

लेखन रजनीश
Jun 09, 2023
11:32 am

क्या है खबर?

OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मोदी से मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि भारत के अविश्वसनीय टेक ईकोसिस्टम और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से देश को कैसे लाभ हो सकता है, इस पर चर्चा हुई। इससे पहले ऑल्टमैन ने कहा कि कंपनी देश में स्टार्टअप्स को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है और इस बारे में पहले से ही बातचीत चल रही है।

प्रधानमंत्री

ऑल्टमैन से मुलाकात पर मोदी ने कही ये बात

प्रधानमंत्री मोदी ने ऑल्टमैन से मुलाकात के बाद शुक्रवार को कहा कि भारत के टेक ईकोसिस्टम को बढ़ाने में AI की क्षमता बहुत बड़ी है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर गहरी बातचीत के लिए ऑल्टमैन को धन्यवाद दिया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'हम उन सभी कोलैबरेशन का स्वागत करते हैं, जो हमारे नागरिकों को सशक्त बनाने के लिए हमारे डिजिटल बदलाव को बढ़ाने और उसे गति देने में मदद दे सकते हैं।'

प्राथमिकता

स्टार्टअप को समर्थन देना है प्राथमिकता- ऑल्टमैन

OpenAI के CEO का कहना है कि भारत में इस समय कंपनी का एक ऑफिस खोलने की तुलना में स्टार्टअप को समर्थन देना उच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, "यहां के स्टार्टअप्स की ऊर्जा देखकर हम यह जानना चाहते हैं कि उनका समर्थन कैसे कर सकते हैं।" ऑल्टमैन ने कहा, "हमने भारतीय स्टार्टअप्स के साथ बातचीत की है और हम उनमें निवेश करेंगे।" उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र के बारे में वह सबसे ज्यादा उत्साहित हैं।

Advertisement

स्टार्टअप्स

AI मॉडलों के प्रशिक्षण के लिए स्वच्छ ऊर्जा पर जोर

ऑल्टमैन की फर्म AI स्टार्टअप का समर्थन कर रही है और नवंबर, 2022 में कहा था कि OpenAI प्रत्येक 10 AI स्टार्टअप को 8 करोड़ रुपये प्रदान करेगा और उन्हें अपने सिस्टम तक पहुंच भी प्रदान करेगा। हालांकि, भारतीय स्टार्टअप्स को अभी तक OpenAI का समर्थन नहीं मिला है, भले ही कई ने ChatGPT और GPT-4 को जल्दी से अपना लिया हो। ऑल्टमैन ने AI नियमन और AI मॉडलों के प्रशिक्षण के लिए स्वच्छ ऊर्जा पर भी जोर दिया।

Advertisement

निवेश

भारतीय AI स्टार्टअप ने बीते साल इतनी रकम जुटाई

अप्रैल में प्रकाशित स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की वार्षिक AI इंडेक्स रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने 2022 में अमेरिका, चीन, ब्रिटेन और इजराइल के बाद दुनिया में AI स्टार्टअप में पांचवा सबसे बड़ा निवेश प्राप्त किया। भारतीय AI स्टार्टअप ने पिछले साल लगभग 25,000 करोड़ रुपये से अधिक रकम जुटाए हैं। चेन्नई स्थित AI स्टार्टअप यूनिफोर ने फरवरी में 3,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए। ये भारतीय AI स्टार्टअप द्वारा इकट्ठा किया गया सबसे अधिक फंड था।

माइक्रोसॉफ्ट

क्या है OpenAI?

ChatGPT जैसा AI चैटबॉट बनाने वाली OpenAI सैन फ्रांसिस्को आधारित AI स्टार्टअप है। इसने GPT-3.5 और GPT4 जैसे बड़े लैंग्वेज मॉडल (LLM) बनाए हैं। OpenAI में माइक्रोसॉफ्ट ने लगभग 82,000 करोड़ रुपये निवेश किया है। माइक्रोसॉफ्ट अपने कई प्रोडक्ट वर्क स्पेस टूल्स, सर्च इंजन बिंग और एज ब्राउजर आदि में OpenAI की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर नई सर्विस दे रही है। ऑल्टमैन ने हाल ही में यह भी कहा कि OpenAI GPT-5 जैसे मॉडल को ट्रेनिंग नहीं दे रही है।

Advertisement