
ChatGPT प्लस के फायदे क्या हैं और इसे कैसे सब्सक्राइब करें?
क्या है खबर?
टेक्नोलॉजी में दिलचस्पी रखने वालों के साथ ही टेक से जुड़ी कंपनियों और हस्तियों के बीच इस समय OpenAI कंपनी का बनाया हुआ ChatGPT छाया है। OpenAI ने हाल ही में ChatGPT प्लस सर्विस को भारत में लॉन्च किया है।
प्लस सर्विस में कंपनी अपने नए और बेहतर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल GPT-4 का एक्सेस दे रही है।
ChatGPT प्लस के सब्सक्राइबर इमेज इनपुट की क्षमता से लैस GPT-4 के साथ ही कुछ अन्य सुविधाओं का लाभ भी ले पाएंगे।
जानकारी
ChatGPT प्लस के फायदे
ChatGPT प्लस के सब्सक्राइबर को GPT-4 के अलावा पीक-ऑवर यूसेज, तेज रिस्पॉन्स टाइम, प्रॉयरिटी एक्सेस, बेहतर AI मॉडल जैसे बेहतरीन फीचर्स मिल जाते हैं। अब इन सभी फीचर्स के बारे में विस्तार से समझ लेते हैं।
फीचर
पीक-ऑवर टाइम और फास्टर रिस्पॉन्स
ChatGPT के कई बार डाउन होने की खबरें आती रहती हैं। कंपनी ने कुछ समय पहले खुद इस बात को स्वीकार किया था कि पीक-ऑवर के दौरान उनकी सर्विस डाउन हो जाती है।
ChatGPT प्लस सब्सक्राइबर पीक ऑवर में भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। प्लस यूजर्स को स्पीड स्लो और रुकावट का अनुभव नहीं होगा।
प्लस सब्सक्राइबर को तेज रिस्पॉन्स टाइम मिलेगा और इससे तेजी से टेक्स्ट जनरेट होंगे। इससे यूजर्स समय बचा पाएंगे और प्रोडक्टिविटी बढ़ा सकते हैं।
सब्सक्राइबर
प्लस सब्सक्राइबर को मिलेगा प्रॉयरिटी एक्सेस और इंप्रूव AI मॉडल
OpenAI जब भी कोई नया फीचर जारी करेगी तो प्लस सब्सक्राइबर को पहले उसका एक्सेस मिलेगा। इसका मतलब यह है कि आम यूजर्स के मुकाबले प्लस यूजर्स पहले ही लेटेस्ट फीचर्स और इंप्रूवमेंट का उपयोग करना शुरू कर सकते हैं।
ChatGPT प्लस में नए और बेहतर GPT-4 AI मॉडल के साथ-साथ पुराने GPT-3 और GPT-3.5 मॉडल भी शामिल हैं। ये यूजर्स को टेक्स्ट-जनरेशन और इमेज-जनरेशन क्षमताओं की एक बड़ी रेंज प्रदान करता है।
सब्सक्रिप्शन
ChatGPT प्लस को सब्सक्राइब करने का तरीका
ChatGPT प्लस के सब्सक्रिप्शन के लिए इसकी वेबसाइट पर जाना होगा। यदि आपके पास पहले से अकाउंट नहीं है, तो एक नया अकाउंट बनाएं। इसके बाद पासवर्ड डालकर इसे खोलें।
मौजूद अकाउंट में जाने पर स्क्रीन के नीचे बाईं ओर 'अपग्रेड टू प्लस' ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करते ही पॉप-अप विंडो खुलेगी।
यहां 'अपग्रेड प्लान' पर क्लिक करें।
स्क्रीन के दाईं ओर अपनी पेमेंट डिटेल्स और बिलिंग एड्रेस भरें। इसके बाद 'सब्सक्राइब' बटन पर क्लिक करें।
कीमत
ChatGPT प्लस का चार्ज
ChatGPT प्लस सर्विस को फरवरी में अमेरिका में लॉन्च किया गया था। बीते मंगलवार को इसे भारत में उपलब्ध करा दिया गया।
ChatGPT प्लस सर्विस को सब्सक्राइब करने के लिए लगभग 1,650 रुपये प्रति महीने का चार्ज रखा गया है।
GPT-4 अभी आम यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। इसे सिर्फ प्लस सर्विस वाले ग्राहक ही इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, GPT-3 और GPT-3.5 से लैस ChatGPT आम यूजर्स के इस्तेमाल के लिए शुरू से ही फ्री में उपलब्ध है।
मॉडल
क्या है ChatGPT?
ChatGPT ऐसा जनरेटिव AI चैटबॉट है, जिसे काफी बड़े डाटासेट पर ट्रेंड किया गया है और यह यूजर्स के इनपुट से भी ट्रेंड होता है।
ChatGPT के पीछे जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (GAI) टेक्नोलॉजी काम करती है।
ChatGPT यूजर्स के इनपुट के आधार पर टेक्स्ट फॉर्मेट में जानकारी देता है। किसी भी सवाल का जवाब देने के लिए ये गूगल की तरह कई वेबसाइटों का लिंक नहीं देता।
OpenAI ने ChatGPT को नवंबर, 2022 में लॉन्च किया था।